UPI की तकनीक का लोहा दूसरों ने भी माना, कई देश साइन-अप करने को तैयार
इस प्लैटफॉर्म पर दिसंबर 2022 के बाद हर महीने 1 हजार करोड़ के ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए हैं. पैन इंडिया डिजिटल पेमेंट के एक सर्वे में यह पाया गया कि 42 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं.
UPI News: भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम की चर्चा ग्लोबल लेवल पर हो रही है. कई देश यूपीआई पेमेंट को लेकर रुचि दिखा रहे हैं. इस प्लैटफॉर्म पर दिसंबर 2022 के बाद हर महीने 1 हजार करोड़ के ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए हैं. पैन इंडिया डिजिटल पेमेंट के एक सर्वे में यह पाया गया कि 42 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जब से यूपीआई और सिंगापुर की पेनाउ के बीच समझौता हुआ है, कई अन्य देशों ने भी भुगतान के लिए ऐसा समझौता करने की इच्छा जाहिर की है. गवर्नर ने बताया कि कम से कम आधा दर्जन देश ये समझौते करेंगे.
Also Read: KYC से जुड़े नियम तोड़ने पर रिजर्व बैंक ने Amazon Pay पर लगाया करोड़ों का जुर्माना
आरबीआई के डिजिटल भुगतान जागरूरता सप्ताह की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि यूपीआई-पेनाउ के समझौते को 10 दिन हुए हैं. इस दौरान सिंगापुर से पैसा भेजने के 120 और सिंगापुर को पैसा भेजने के 22 लेनदेन हुए हैं. दास ने कहा, हमने अपनी भुगतान प्रणाली के अंतरराष्ट्रीयकरण और भारत-सिंगापुर के द्रुत भुगतान तंत्र का सीमापार लिकेंज के लिए कई कदम उठाये हैं. (भाषा इनपुट के साथ)