Loading election data...

UPI पेमेंट करें अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के, जानें आसान स्टेप्स

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी दुकान पर खरीददारी करते हैं और बाद में जब पेमेंट करने की बारी आती है तो हमारा UPI खराब इंटरनेट की वजह से काम नहीं करता.आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप UPI की मदद से ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 10:20 AM

UPI Offline Payment: आज के मॉडर्न युग में हम सभी टेक्नोलॉजी के साथ काफी आगे बढ़ रहे हैं. हर चीज तेज और आसान हो गयी है. इन्ही बदलावों में से एक बड़ा बदलाव UPI पेमेंट है. पुराने समय के तुलना में अब हम अपने साथ कैश रखने के जगह ऑनलाइन या फिर डिजिटली पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन, अगर यह एक अच्छी बात है तो इसके साथ कुछ परेशानियां भी है. ऑनलाइन पेमेंट करते समय कई बार ऐसा होता है कि खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से पेमेंट करने में दिक्कत होती है. अगर आप भी ऐसे सिचुएशन में फंसते हैं तो ऐसे में क्या करना चाहिए इसकी जानकारी हम इस स्टोरी में आपको देने वाले हैं. इन स्टेप्स की मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर पाएंगे.

इस तरह करें ऑफलाइन UPI भुगतान सेटअप

  • अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन पर *99# डायल करें. लेकिन, ध्यान रखें कि आप यह कॉल करने के लिए उसी फ़ोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसे आपके बैंक अकाउंट से लिंक किया गया है अन्यथा यह सर्विस काम नहीं करेगा.

  • इसके बाद अपने पसंदीदा भाषा को चुनें और अपने बैंक का नाम दर्ज करें.

  • आपको उन बैंक खातों की एक सूची दिखाई जाएगी जो आपके नंबर से जुड़े हुए हैं, उन विकल्पों में से उस अकाउंट को चुन लें जिसका इस्तेमाल आप UPI पेमेंट करने के लिए करना चाहते हैं.

  • इसके बाद अपने डेबिट कार्ड की सभी डीटेल्स भर दें.

  • एक बार जब आप इसे सेटअप कर लेते हैं, तो आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI भुगतान कर सकते हैं.

ऐसे करें Offline UPI पेमेंट

  • सबसे पहले अपने फोन पर *99# डायल करें और पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करें.

  • अपने लिसए सही कॉन्टैक्ट चुनें और जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI ID / फोन नंबर / बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.

  • उसके बाद आपको जितनी राशि भेजनी है उसे दर्ज करें और फिर अपना PIN टाइप करें .

  • इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके अकाउंट से 0.50 पैसे प्रति ट्रांजैक्सन चुकाना पड़ेगा.

  • बता दें इस फीचर की मदद से आप एक बार में केवल 5,000 रुपये ही भेज सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version