Oppo के इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक की छूट, नो कॉस्ट EMI का भी मिल रहा ऑप्शन
अगर आप अपने लिए Oppo की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद की जबरदस्त ऑफर है. Oppo अपने a16e स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है. बिना ऑफर के अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने जाते हैं तो इसके लिए 13,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
Oppo A16e Price Cut: अगर आप एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की तलाश में हैं लेकिन, अपने लिए एक सही ऑप्शन नहीं चुन पा रहे हैं तो Oppo के A16e स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. ऐसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम ही है लेकिन, कंपनी अभी इसपर अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट दे रही है. इस प्राइस कट के बाद यह स्मार्टफोन बजट बायर्स के लिए और भी अच्छा ऑप्शन बन जाता है. बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर जाकर आप इसपर दिए जा रहे ऑफर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेक्स और ऑफर्स के बारे विस्तार से जानते हैं.
Oppo A16e Specs
Oppo के A16e स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच की एक बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गयी है. यह एक IPS LCD डिस्पले है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 का इस्तेमाल किया गया है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, इसमें 3GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. कैमरा सेटअप की अगर बात करें तो इसके रियर में 13MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. यह कैमरा 80 डिग्री विजन, नाईट मोड, बैकलिट एचडीआर, LED फ्लैश और डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. लॉन्ग लास्टिंग लाइफ के लिए कंपनी ने इसमें 4230mAh की बैटरी दी है.
Oppo A16e Offers
ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon पर इस स्मार्टफोन पर 42 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 8,000 रुपये से भी कम रह जाती है. कंपनी इस स्मार्टफोन में कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है. इन बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इसे और भी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इसपर अतिरिक्त 750 रुपये की छूट दी जा रही हैं. केवल यहीं नहीं, इसपर नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन कंपनी के तरफ से दी जा रही है. आप इसे प्रतिमाह 382 रुपये का भुगतान कर खरीद सकते हैं.