23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT से बात करना अब होगा पहले से आसान, जल्द मिलेगा नया अपडेट, जोड़े जाएंगे ये कमाल के फीचर्स

ChatGPT New Update: अगर आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया है तो बता दें इसे अब जल्द ही नया अपडेट मिलने वाला है. इस अपडेट के बाद ChatGPT का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा. चलिए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ChatGPT New Update: चैटजीपीटी के बारे में हम सभी जानते हैं. इस प्लैटफॉर्म को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किया गया है और इसका इस्तेमाल कर आप अपने कई तरह के सवालों के जवाब पा सकते हैं. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि इसका इस्तेमाल करना बेहद ही सरल होता है. आपको सिर्फ इसमें अपने सवालों को दाखिल करना होता है और यह टूल उन सवालों के जवाब देता है. अगर आप ओपन एआई के इस टूल का इस्तेमाल अपने कामों को आसान करने के लिए करना पसंद करते हैं तो बता दें जल्द ही इसे एक नया अपडेट मिलने वाला है. इस अपडेट के बाद टूल का इस्तेमाल करना पहले से भी काफी आसान हो जाने वाला है. इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को और भी कई फीचर्स का सपोर्ट मिल जाने वाला है. इन फीचर्स की अगर बात करें तो इनमें प्रॉम्प्ट, सजेशन रिप्लाई और फॉलोअप क्वेश्चन जैसे फीचर्स शामिल हैं. चलिए चैटजीपीटी के नए अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

OpenAI के डेवलपर ने दी जानकारी

ओपनएआई के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, चैटजीपीटी के लिए अपडेट का एक बड़ा सेट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. इस नए अपडेट के बाद प्लैटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव के साथ नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स अडवांस्ड फीचर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. फीचर्स की इस लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें प्रॉम्प्ट, सजेशन रिप्लाई और फॉलोअप क्वेश्चन जैसे फीचर्स शामिल हैं. OpenAI के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट लोगन किलपैट्रिक ने ट्विटर (X) पर इस नए अपडेट की जाकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि, कंपनी अगले हफ्ते इस नए अपडेट को जारी करने वाली है. केवल यहीं नहीं, उन्होंने कुछ अपकमिंग फीचर्स को हाइलाइट भी किया है.

Also Read: AI की मदद से बढ़ेगा टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू, जानें कैसे
जल्द मिलेंगे ये फीचर्स

OpenAI के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट लोगन किलपैट्रिक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, नए अपडेट में उदहारण प्रॉम्प्ट, सजेशन रिप्लाई और फॉलोअप क्वेश्चन के साथ एक डिफ़ॉल्ट जीपीटी -4 सेटिंग भी, ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि पेड वर्जन चैटजीपीटी प्लस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बिना टॉगल के ही नए अपडेट का सपोर्ट मिल सकें. किलपैट्रिक ने आगे बताते हुए कहा कि, इस नए अपडेट के बाद जब यूजर्स नयी चैट की शुरुआत करते हैं तो ओपनएआई कोड इंटरप्रेटर प्लगइन का इस्तेमाल करते समय सभी यूजर्स को एक समय में मल्टीपल फाइल अपलोड करने की आजादी देगा. आसान भाषा में समझाते हुए उन्होंने कहा कि, नए अपडेट के बाद चैटबॉट यूजर्स को उनकी सर्च हिस्ट्री के अनुसार सवाल सुझा सकता है. केवल यहीं नहीं, अपडेट के बाद यह टूल यूजर्स की भाषा और सर्च के हिसाब से चैटबॉट जवाब भी देगा. अगर यूजर जवाब हिंदी में चाहता है तो चैटबॉट उसके सवालों के अधिकतर जवाब हिंदी में ही देगा. वहीं दूसरी तरफ टेक्स्ट बेस्ड इंटरफेस कन्वर्सेशन में काफी पावरफुल है लेकिन यूजर्स अभी भी खाली टेक्स्ट बॉक्स को देखना पसंद नहीं करते हैं, इसके लिए कंपनी सजेशन रिप्लाई वाला सेक्शन भी जोड़ा जाने वाला है.

कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध

एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए कंपनी न बताया कि, फिलहाल कस्टम इंस्ट्रक्शन प्लस यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में मौजूद हैं और हम जल्द ही इसे अन्य सभी यूजर्स के लिए भी लागू करने की योजना बना रहे हैं. कंपनी ने आगे बताते हुए कहा कि, यूजर्स नई चैट के लिए किसी भी समय कस्टम इंस्ट्रक्शन को एडिट कर सकते हैं या डिलीट भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें