Valentine Day Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई किफायती लेकिन यूजफुल गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते कुछ प्रॉडक्ट्स के बारे में. इस वैलेंटाइन डे पर स्मार्टफोन से लेकर वायरलेस ईयरफोन्स तक, आइए डालें बेस्ट बजट गिफ्ट ऑप्शंस पर एक नजर-
PLAYGo Dualpods ईयरफोन्स की कीमत 1,999 रुपये है. डिजाइन के मामले में यह बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है. इसमें आपको शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ ही बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरिएंस मिलेगा. साथ ही, इसमें नॉइज रिडक्शन फीचर और माइक सपोर्ट दिया गया है.
मी वाई-फाई स्मार्ट स्पीकर भी गिफ्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है और इसे केवल 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट स्पीकर में गूगल असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है, जो डिवाइस को आवाज से कंट्रोल करने में मदद करता है. इस स्पीकर में आपको कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी.
Also Read: Valentine Day 2022: ऑनलाइन पार्टनर ढूंढने में आपकी मदद करेंगे ये Dating Apps
इसकी कीमत 1,099 रुपये है और इसके साथ 1 साल की वारंटी मिलेगी. यह हाई-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन के साथ ईजी टच कंट्रोल और अर्गोनॉमिक इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट दिया गया है.
इन ब्लूटूथ हेडसेट ईयरफोन्स की कीमत 799 रुपये है. यह BT ईयरफोन सेट 12 घंटे का प्लेबैक टाइम, 150 एमएएच की बैटरी के साथ 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी देता है. यह अर्गोनॉमिक कॉलर फिट के साथ आता है और इसका प्रो-स्पोर्ट्स डिजाइन फिटनेस फ्रीक्स के लिए खास है.
पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए जेब्रॉनिक्स जेब आईआर ब्लास्टर स्मार्ट वाईफाई यूनिवर्सल रिमोट भी बढ़िया ऑप्शन है. 1,999 रुपये का यह गैजेट बिल्ट इन असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आने वाला वॉयस कंट्रोल डिवाइस है. यह एंड्राॅयड और आईओएस, दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है.
Also Read: Valentine and Mi Sale: सस्ते मिल रहे Xiaomi स्मार्टफोन और Smart TV, ईयरबड्स और शाओमी ट्रिमर पर बंपर ऑफर
अगर आपका पार्टनर फिटनेस फ्रीक है, तो उसके लिए वन प्लस बैंड एक अच्छा गिफ्ट होगा. यह आपको केवल 2,799 रुपये में मिल जाएगा. इस फिटनेस ट्रैकर में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स, स्लीप पैटर्न्स और नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है. यह वॉटरप्रूफ है.
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को PLAYFIT slim smartwatch गिफ्ट कर सकते हैं, जो सिंगल चार्ज में 15 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकता है. इसमें 99 वॉच फेस और कई स्पोर्ट्स मोड्स दिये गए हैं. इसकी कीमत 3,999 रुपये है.
डुएट प्रो इयरपॉड्स गेमिंग मोड के साथ वायरलेस टीडब्ल्यूएस इयरपॉड्स, पेबल डुएट प्रो गेमिंग के लिए अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड के साथ बढ़िया साउंड क्वालिटी देता है. इससे 20 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है, जिसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं.