वैटिकन और हॉन्गकॉन्ग के कैथोलिक चीनी हैकरों के निशाने पर

Vatican City, Hong Kong, Catholics, Chinese hackers, target, hack, cyber security: वैटिकन और हॉन्गकॉन्ग के कैथोलिक धर्मक्षेत्र कथित रूप से चीन सरकार समर्थित हैकरों के निशाने पर हैं. यह दावा एक निगरानी समूह ने किया है. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब वैटिकन और चीन के बीच 2018 में राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते के नवीनीकरण के लिए वार्ता होने वाली है.

By Agency | July 29, 2020 10:15 PM
an image

वैटिकन सिटी : वैटिकन और हॉन्गकॉन्ग के कैथोलिक धर्मक्षेत्र कथित रूप से चीन सरकार समर्थित हैकरों के निशाने पर हैं. यह दावा एक निगरानी समूह ने किया है. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब वैटिकन और चीन के बीच 2018 में राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते के नवीनीकरण के लिए वार्ता होने वाली है.

सरकार समर्थित साइबर हमलों की निगरानी करने वाले अमेरिकी समूह रिकॉर्डड फ्यूचर ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि रेड डेल्टा नाम के समूह ने मई महीने में हमले शुरू किये और उसकी नजर सितंबर में बिशप की नियुक्ति के लिए होने वाले समझौते के नवीनीकरण की वार्ता पर है.

सबसे पहले इस साइबर हमले की खबर न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी थी. इस खुलासे पर वैटिकन ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. चीन के विदेश मंत्रालय ने साइबर हमले में चीन सरकार के शामिल होने से इनकार करते इसे आधारहीन कयास करार दिया.

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने कहा कि चीन के लिए हॉन्गकॉन्ग अध्ययन मिशन (वैटिकन और चीन के बीच की कड़ी) और पोप इंस्टीट्यूट फॉर फॉरेशन मिशन को भी निशाना बनाया गया. समूह ने कहा, वेटिकन में संदिग्ध घुसपैठ से रेड डेल्टा को सितंबर 2020 में होने वाली नवीनीकरण वार्ता से पहले वेटिकन की वार्ता स्थिति को जानने का मौका मिलेगा.

इससे हॉन्गकॉन्ग के कैथोलिक निकायों की लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के प्रति रुख को लेकर भी बहुमूल्य खुफिया जानकारी मिलेगी. रिकॉर्डेड फ्यूचर ने बताया कि यह साइबर हमले 21 जुलाई तक किये गए. इनमें वेटिकन के सचिवालय में मौजूद चीन के लिए हॉन्गकॉन्ग अध्ययन मिशन को भेजे गए दस्तावेजों की जासूसी शामिल है.

उल्लेखनीय है कि चीन में अनुमानित करीब 1.2 करोड़ कैथोलिक ईसाई हैं जो गुटों में बंटे हैं. एक समूह सरकार समर्थित चाइनीज कैथोलिक पैट्रियोटिक एसोसिएशन से सबद्ध है जो पोप की सत्ता को नहीं मानता जबकि दूसरा समूह पोप को शीर्ष धार्मिक नेता मानता है और सरकार के उत्पीड़न से बचने के लिए भूमिगत होकर काम करता है.

Exit mobile version