15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GOOD NEWS: कार-बाइक चलाना होगा सस्ता, अच्छी ड्राइविंग पर प्रीमियम में मिलेगी छूट, खास ऐड-ऑन कवर को मंजूरी

साधारण बीमा कंपनियों को ‘मोटर ओन डैमेज' (ओडी) यानी अपने वाहन के नुकसान के कवर के लिए प्रौद्योगिकी-युक्त धारणा पेश करने की अनुमति दी है. इसमें ‘पे एज यू ड्राइव और ‘पे हाऊ यू ड्राइव' शामिल हैं. इससे पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को एक सीमा तक अपने हिसाब से तय कर सकेंगे है. इससे प्रीमियम कम किया जा सकता है.

New IRDA Rule Makes Vehicle Insurance Become Cheaper: भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को वाहन बीमा नीति के लिए अतिरिक्त लाभ और व्यापक सुरक्षा कवर की आधुनिक सुविधाएं पेश करने की अनुमति दे दी. इसके तहत साधारण बीमा कंपनियों को ‘मोटर ओन डैमेज’ (ओडी) यानी अपने वाहन के नुकसान के कवर के लिए प्रौद्योगिकी-युक्त धारणा पेश करने की अनुमति दी है. इसमें ‘पे एज यू ड्राइव और ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ शामिल हैं. इससे पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को एक सीमा तक अपने हिसाब से तय कर सकेंगे है. इससे प्रीमियम कम किया जा सकता है. एक ही मालिक के कई वाहनों के लिए ‘फ्लोटर’ नीति की भी अनुमति दी है.

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को वाहन बीमा नीति के लिए अतिरिक्त लाभ और व्यापक सुरक्षा कवर की आधुनिक सुविधाएं पेश करने की अनुमति दे दी. ये टेलीमैटिक्स आधारित मोटर बीमा योजनाएं हैं, जिनके लिए प्रीमियम वाहन के उपयोग या गाड़ी चलाने के तरीके पर निर्भर करता है. वाहन बीमा उद्योग में टेलीमैटिक्स ड्राइविंग से संबंधित आंकड़ों पर नजर रखने, उसके भंडारण और अंतरित करने के लिए उपयोगी है. ये आंकड़े गाड़ी चलाने के व्यवहार को समझने और उचित वाहन बीमा दरों को तय करने के काम आते हैं. इरडा ने बयान में कहा, वाहन बीमा की धारणा लगातार उभर रही है. प्रौद्योगिकी के साथ नई युवा पीढ़ी की चुनौतीपूर्ण मांग को पूरा करने की गति काफी तेजी से बढ़ी है. साधारण बीमा क्षेत्र को पॉलिसीधारकों की बदलती जरूरतों के साथ तालमेल बिठाने और उनके अनुकूल होने की जरूरत है.

Also Read: 6 Airbag Rule: छोटी कारों की बिक्री पर बुरा असर डालेगा यह नियम, Maruti Suzuki चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा?

पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के निरंतर प्रयास तथा देश में बीमा दायरा बढ़ाने के तहत नियामक ने उद्योग को समय के साथ आगे बढ़ने में मदद को लेकर चीजों को सुगम बनाया है. इरडा ने प्रौद्योगिकी-युक्त बीमा कवर को सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक कदम उठाया है. इसके तहत नियामक ने साधारण बीमा कंपनियों को ‘मोटर ओन डैमेज’ (ओडी) यानी अपने वाहन के नुकसान के कवर के लिए प्रौद्योगिकी-युक्त धारणा पेश करने की अनुमति दी है. इसमें ‘पे ऐज यू ड्राइव’ और ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ शामिल हैं.

‘पे ऐज यू ड्राइव’ और ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ वाहन बीमा मॉडल है. यह पॉलिसीधारकों को अपनी बीमा पॉलिसी को एक सीमा तक अपने हिसाब से तय करने की अनुमति देता है. इससे प्रीमियम को कम करने में मदद मिलती है. ‘पे एज यू ड्राइव’ एक व्यापक मोटर प्लान है जहां प्रीमियम वाहन के उपयोग पर निर्भर करेगा जबकि ‘पे हाऊ यू ड्राइव’ प्रीमियम गाड़ी चलाने के व्यवहार से जुड़ा होगा. नियामक ने एक ही मालिक के कई वाहनों के लिए ‘फ्लोटर’ नीति की भी अनुमति दी है. यह एकल वाहन बीमा योजना है जिसमें कई वाहन शामिल होते हैं. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें