Vespa GTS से उठा पर्दा, यहां जानें इंजन, डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स

Vespa जल्द भारतीय स्कूटर मार्केट में अपने GTS को लॉन्च करने वाली है. आने वाला यह नया स्कूटर मुख्य तौर पर एक फेसलिफ्ट मॉडल होगी. लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है. चलिए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से.

By Vyshnav Chandran | October 10, 2022 6:59 AM

Vespa GTS : वेस्पा जल्द भारत में अपने GTS स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर को कंपनी कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी. इन सभी वेरिएंट्स की अगर बात करें तो इनमें GTS, GTS Super, GTS SuperSport और GTS Supertech शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह स्कूटर एक फेसलिफ्ट मॉडल है और इसमें कंपनी ने कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ही कुछ फीचर्स में भी बदलाव किये हैं. अगर आप अपने लिए एक पावरफुल स्कूटर लेना चाहते हैं तो Vespa GTS को चेकआउट कर सकते हैं.

Vespa GTS Design 

यह बाइक अभी भी दिखने में पहली ही की तरह होगी और इसे आप एक झटके में देखकर पहचान सकेंगे. बता दें Vespa GTS में मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. अब अगर बात करें इस नये स्कूटर में नया क्या है तो अब कंपनी ने इसमें नये डिजाइन का मिरर, नया फ्रंट मडगार्ड और नया एप्रन दिया है. अब आपको इस स्कूटर में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 14 नये कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी कलर को चुन सकते हैं.

Vespa GTS Engine 

जानकारी के लिए बता दें इस रेंज में आने वाले सभी स्कूटर्स में से Vespa GTS का इंजन सबसे पावरफुल हो सकता है. Vespa GTS का इंजन 23bhp की पीक पावर जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का सपोर्ट दिया है. कंपनी की मानें तो यह Vespa में दिया गया सबसे पावरफुल इंजन है.

Vespa GTS Features 

नये Vespa GTS मं दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. अब इस स्कूटर में आपको स्कूटर लोकेट करने जैसे फीचर्स से लेकर 4.3 इंच TFT डिस्प्ले, 3 इंच एनालॉग LCD डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए कंपनी ने इस स्कूटर में अब नये सस्पेंशन के साथ नया कम्फर्टेबल सीट्स भी दिया है. इस सस्पेंशन की वजह से अब इस स्कूटर की स्टेबिलिटी पहले से भी बेहतर हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version