13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिआजिओ इंडिया का वेस्पा जस्टिन बीबर स्कूटर लॉन्च, जानें इसकी कितनी है कीमत

जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा एक्स स्कूटर भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगा और जल्द ही देश भर के सभी वेस्पा डीलरों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्री-बुक भी किया जा सकता है. इस स्कूटर को कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के द्वारा डिजाइन किया गया है.

नई दिल्ली : ग्लोबल डेब्यू के करीब एक साल बाद पिआजिओ इंडिया ने भारत के बाइक बाजार में अपने नए स्कूटर लिमिटेड वेरिएंट जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा मॉडल को लॉन्च किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कूटर को कनाडा के पॉप स्टार बीबर जस्टिन द्वारा डिजाइन किया गया है. जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा एक कलेक्टर मॉडल है, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह भारत में केवल सिंगल डिजिट में उपलब्ध होगा. लिमिटेड मॉडल स्कूटर का पहली बार पिछले साल अप्रैल में डेब्यू किया गया था और इसे दुनिया भर में लिमिटेड यूनिट्स तक ही सीमित रखा गया है.

पूरी तरह से भारत में होगा निर्माण

जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा एक्स स्कूटर भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगा और जल्द ही देश भर के सभी वेस्पा डीलरों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्री-बुक भी किया जा सकता है. लिमिटेड मॉडल की पेशकश विशेष रूप से कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किया गया है और यह डिजाइन में स्पेशल बदलाव के साथ वेस्पा 150 पर बेस्ड है.

कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने क्या कहा

वेस्पा के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कहा कि मुझे वेस्पा बहुत पसंद है और ऐसे क्लासिक ब्रांड के साथ साझेदारी करना बहुत अच्छा है. खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना, चाहे वह कला, म्यूजिक, सिनेमा या ब्यूटिशियन के माध्यम से हो, जीरो से कुछ बनाने में सक्षम होना ही मेरी कला का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि निर्माण और डिजाइन करने का लक्ष्य हमेशा चीजों पर अपना अनूठा प्रभाव डालता है. पहली बार जब मैंने वेस्पा की सवारी की, तो वह यूरोप में लंदन या पेरिस था. मुझे बस एक वेस्पा देखना और यह कहना याद है कि ‘मैं उनमें से एक की सवारी करना चाहता हूं और मैंने बहुत अच्छा समय बिताया. सबसे अधिक मजा तो तब आया, जब मैंने अपने बालों से होकर गुजरती हुई हवा को स्वच्छंदता के साथ गुजरते हुए महसूस किया.

वेस्पा मोबिलिटी ब्रांड से कहीं अधिक

पिआजिओ व्च्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और चेयरमैन डिएगो ग्राफी ने कहा कि वेस्पा एक मोबिलिटी ब्रांड से कहीं अधिक है. यह कला, डिजाइन, तकनीक और एंटरटेनमेंट का प्रतीक है. इसने हमेशा दुनिया भर के कलाकारों, स्टाइलिस्टों और डिजाइनरों की कल्पना को प्रेरित किया है. हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा के कलेक्टर मॉडल को पेश करने के लिए उत्साहित हैं.

कलर

कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की ओर से खास तौर पर डिजाइन किया गया वेस्पा 150 सफेद रंग में तैयार किया गया है, जिसका रंग न केवल बॉडीवर्क बल्कि रिम्स की सैडल, ग्रिप्स और स्पोक तक भी फैला हुआ है. ब्रांड का लोगो और बॉडी पैनल पर खींची गई लकीरें भी टोन-ऑन-टोन सफेद हैं. स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वेस्पा ने अपनी रेट्रो-इतालवी झलक बरकरार रखी है. स्कूटर में समान रूप से आधुनिक पैकिंग ऑल-एलईडी लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.

इंजन

ग्लोबल लेवल पर 50 सीसी, 125 सीसी और 150 सीसी इंजन विकल्पों में उपलब्ध है और भारत में 12 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ वेस्पा जस्टिन बीबर मॉडल में 150 सीसी इंजन ऑप्शन मिलता है. इसके मोटर में अपडेटेड बीएस6 फेज 2 उत्सर्जन नियमों को पूरा करती है.

Also Read: VIRAL: 2243 रुपये में वेस्पा स्कूटर! यकीन न हो तो वायरल बिल देखें

भारत में वेस्पा स्कूटरों की कीमत

भारत में वेस्पा स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है. यह प्राइस वेस्पा ZX की है, जो सबसे सस्ता स्कूटर है. वेस्पा की सबसे महंगा स्कूटर वेस्पा एसएक्सएल 150 है, जिसकी कीमत 1.54 लाख रुपये है. वेस्पा के पॉपुलर मॉडल में 5 स्कूटर हैं. भारत में जल्द लॉन्च होने वाली वेस्पा स्कूटर में इलेक्ट्रिका शामिल हैं, जिसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें