18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: 2243 रुपये में वेस्पा स्कूटर! यकीन न हो तो वायरल बिल देखें

Vespa Scooter Bill Viral - सोशल मीडिया में वेस्पा स्कूटर का पुराना बिल वायरल हो रहा है. यह बिल सन् 1961 में बेचे गए वेस्पा स्कूटर का है. बिल के ऊपर बजाज ऑटो लिखा नजर आ रहा है.

Vespa Viral Bill : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का दशकों से बोलबाला रहा है. स्कूटर से लेकर बाइक तक, इस कंपनी के कई मॉडल्स पॉपुलर हुए. आज की तारीख में भी बजाज की दोपहिया गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं. यह दीगर बात है कि कंपनी ने कई पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया है, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी छवि बसती है. इसी बीच सोशल मीडिया में वेस्पा स्कूटर का पुराना बिल वायरल हो रहा है.

तब बजाज ऑटो बेचती थी वेस्पा स्कूटर

यह बिल सन् 1961 में बेचे गए वेस्पा स्कूटर का है. बिल के ऊपर बजाज ऑटो लिखा नजर आ रहा है. आपको बता दें कि भारत में पियाजियो कंपनी के इटैलियन स्कूटर वेस्पा की असेंबली और बिक्री करने का लाइसेंस उन दिनों बजाज कंपनी के पास था. वायरल हो रहे बिल के मुताबिक, साल 1961 में वेस्पा स्कूटर को एक्साइज ड्यूटी के बाद 2129 रुपये में बेचा जाता था. आपको बता दें कि आज के समय में वेस्पा स्कूटर की कीमत 1.5 लाख से ज्यादा है. ऐसे में वेस्पा की इस कीमत को देख हर कोई हैरान है.

Undefined
Viral: 2243 रुपये में वेस्पा स्कूटर! यकीन न हो तो वायरल बिल देखें 2

पिलियन सीट के लिए 36 रुपये…

वेस्पा के पुराने वायरल बिल में जो जानकारी लिखी है, उसके अनुसार इस कीमत में यह स्कूटर नवंबर 1961 में बेचा जाता था. 2129 रुपये की कीमत के अलावा अगर कोई ग्राहक अलग से टायर, ट्यूब आदि लेता था, तो 78 रुपये का खर्च आता था और पिलियन सीट के लिए 36 रुपये चार्ज किये जाते थे. कुल मिलाकर यह कहें, तो आज से लगभग 62 साल पहले वेस्पा स्कूटर 2243 रुपये की कीमत में उपलब्ध था.

Also Read: Vespa ने अपनी 75वीं वर्षगांठ पर रोलआउट किया नया स्कूटर, तस्वीरें देख दिल हार बैठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें