16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio के टक्कर में Vi भी लाया 601 रुपये का प्लान, जानिए किसमें है ज्यादा फायदा

Jio Recharge: जियो के 601 रुपये वाले रीचार्ज की टक्कर में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी इसी कीमत पर रीचार्ज प्लान पेश किया है. कौन ज्यादा फायदेमंद है? आइए जानें-

Reliance Jio vs Vi 601 Plan : रिलायंस जियो ने हाल ही में 601 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्राइबर को डेली 3जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिलता है. अब वोडाफोन आइडिया ने भी 601 रुपये वाला नया प्लान पेश कर दिया है. इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, डेली 3जीबी डेटा दिया जाता है. जियो के प्रीपेड रीचार्ज की ही तरह इस प्लान की भी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 फ्री SMS बेनिफिट्स भी दिये जाते हैं.

Also Read: Vi ने एक साथ लॉन्च किये 4 नये प्रीपेड प्लान, बढ़ेगी Jio Airtel की टेंशन
कौन है फायदेमंद?

एडिशनल बेनिफिट्स की बात की जाए, तो Vi के इस प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिलता है. रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. इसके अलावा वीकेंड डेटा रोल ओवर की सुविधी भी दी जाती है. इसका मतलब यह कि अगर आप डेली डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं, तो उसे हफ्ते के आखिरी दो दिनों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Vi मूवीज और टीवी ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Also Read: Reliance Jio Cheapest Plan: 84 दिन चलने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता और महंगा रीचार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें