New Launch: कर्व्ड डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo Apex 2020

Vivo Apex 2020 एक कॉन्सेप्ट फोन है और इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें ऐसे खास फीचर्स दिये गए हैं, जो इससे पहले किसी अन्य डिवाइस में नहीं देखे गए.

By Rajeev Kumar | March 2, 2020 12:21 PM
an image

Vivo ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नाम है Vivo Apex 2020. यह एक कॉन्सेप्ट फोन है और इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें ऐसे खास फीचर्स दिये गए हैं, जो इससे पहले किसी अन्य डिवाइस में नहीं देखे गए. इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और सेल्फी कैमरा इसी के अंदर छिपा है. कंपनी की योजना जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की है.

इस फोन में 6.45 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 डिग्री पर घुमावदार है. इसकी स्क्रीन से एज और बेजल भी पूरी तरह से हटा दिये गए हैं, जो इसे फुल स्क्रीन व्यू वाला फोन बना देता है. यही नहीं, इस फोन में बटन की बजाय वर्चुअल प्रेशर सेंसिंग बटन दिये हैं.

Vivo Apex 2020 के फीचर्स

Display : 6.45 inches

OS : Android v10

Processor : Snapdragon 865

Camera : 48 + 16 MP

Front camera : 16 MP

RAM : 12 GB

Storage : 256 GB

Exit mobile version