19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo Holi Offer: वीवो स्मार्टफोन की खरीदारी पर यहां मिल रहा शानदार कैशबैक

Vivo Holi Sale Offer: बाजार में होली के रंगों का खुमार छा चुका है. हर तरफ ऑफर्स की बौछार है. ऐसे में स्मार्टफोन ब्रांड Vivo रंगों के त्योहार होली को और रंगीन करने के लिए V23 सीरीज पर रोमांचक ऑफर्स लेकर आया है.

Vivo Holi Sale Offer : बाजार में होली के रंगों का खुमार छा चुका है. हर तरफ ऑफर्स की बौछार है. ऐसे में स्मार्टफोन ब्रांड Vivo रंगों के त्योहार होली को और रंगीन करने के लिए V23 सीरीज पर रोमांचक ऑफर्स लेकर आया है.

Holi के मौके पर Vivo ने रंग बदलनेवाले स्मार्टफोन Vivo V23 और V23 Pro पर आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर पेश किया है. Vivo Holi Offer के तहत देशभर में 11 मार्च से 31 मार्च तक बड़े डिस्काउंट पर ये फोन खरीदे जा सकते हैं. Vivo India E-store और रिटेल स्टोर पर आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: 8GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V23 5G स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदने का मौका
Vivo Holi Offer

वीवो होली ऑफर

वीवो वी23 सीरीज के नये स्मार्टफोन Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro 5G और Vivo V23e 5G पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और वन कार्ड (One card) पर बैंक ऑफर के तहत 3500 रुपये का कैशबैक पाने का मौका है. कैशबैक के साथ कुछ और भी ऑफर्स हैं. यहां स्मार्टफोन पर अलग से एक साल की वॉरंटी और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा.

Vivo V23 स्मार्टफोन्स की कीमत

8GB + 128GB वेरिएंट वाले Vivo V23 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है. 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है. Vivo V23 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये है. इसका 12GB + 256GB वाला मॉडल 43,990 रुपये का है. इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 43,990 रुपये का है. वहीं, Vivo V23e 5G का 8GB + 128GB वेरिएंट 25,990 रुपये का आयेगा.

Also Read: Vivo V23 Pro 5G और Vivo V23 5G भारत में लॉन्च, रंग बदलनेवाले फोन की ये खूबियां हैं खास
Vivo V23 स्मार्टफोन्स के फीचर्स

Vivo V23 5G स्मार्टफोन में 90Hz AMOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 920 प्रॉसेसर, 64MP रियर कैमरा सेटअप, 50MP सेल्फी कैमरा सेटअप और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4200mAh बैटरी दी गई है.

Vivo V23e 5G फोन में AMOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 810 प्रॉसेसर, 50MP बैक कैमरा सेटअप, 44MP सेल्फी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4050mAh बैटरी दी गई है.

Vivo V23 Pro 5G फोन में 90Hz AMOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 1200 प्रॉसेसर, 108MP बैक कैमरा सेटअप, 50MP सेल्फी कैमरा सेटअप और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 4300mAh बैटरी पैक दिया हुआ है.

Also Read: 44MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें