Loading election data...

12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ आये Vivo S12, Vivo S12 Pro स्मार्टफोन

वीवो ने अपनी नयी Vivo S12 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत कंपनी दो नये फोन्स Vivo S12 और Vivo S12 Pro लेकर आयी है. इन फोन्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रॉसेसर और 12GB तक रैम के साथ पेश किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 11:52 AM
an image

Vivo S12, Vivo S12 Pro Price: स्मार्टफोन बनानेवाली चाइनीज कंपनी वीवो ने अपनी नयी Vivo S12 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत कंपनी दो नये फोन्स Vivo S12 और Vivo S12 Pro लेकर आयी है. इन फोन्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रॉसेसर और 12GB तक रैम के साथ पेश किया गया है.

Vivo S12, S12 Pro डिस्प्ले

Vivo S12 में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, वहीं प्रो वेरिएंट में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इन फोन्स में एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS Ocean ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इन्हें 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है और इनमें 256GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है.

Also Read: Vivo New Phone: 8GB RAM के साथ Vivo लाया शानदार बजट स्मार्टफोन, 27 दिन चलेगी बैटरी
Vivo S12, S12 Pro रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो-लेंस दिया गया है. प्रो वर्जन का मेन कैमरा OIS की सपोर्ट के साथ आता है.

Vivo S12, S12 Pro सेल्फी कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo S12 के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, वहीं S12 Pro में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है.

Vivo S12, S12 Pro कीमत

Vivo S12 की शुरुआती कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,000 रुपये) है. यह कीमत इसके बेस मॉडल 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की है. वहीं, इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) रखी गई है. इसे गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. उम्मीद है कि इन्हें भारत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Also Read: Vivo का नया फोन लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत

Exit mobile version