23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo V19 Launch: क्वाड कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन की ये खूबियां भी हैं खास

Vivo V19 smartphone launch: वीवो (Vivo) ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज में वीवो वी17 (Vivo V17) का रिब्रांडेड वर्जन वीवो वी19 (Vivo V19) को लॉन्च कर दिया है.

Vivo V19 smartphone launch: वीवो (Vivo) ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज में वीवो वी17 (Vivo V17) का रिब्रांडेड वर्जन वीवो वी19 (Vivo V19) को लॉन्च कर दिया है.

Vivo V19 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा Android 10 ओएस पर पेश किये गए इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है. यह फोन Snapdragon 675 से लैस है. इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट्स- Crystal White और Arctic Blue में पेश किया गया है.

फिलहाल, इंडोनेशिया में लॉन्च किये गए इस फोन की शुरुआती कीमत IDR 4,299,000 (लगभग 22025 रुपये) रखी गई है. यह कीमत 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की होगी. भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Vivo V19 के फीचर्स

6.44 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले

बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 91.38

स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट

एंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस

डुअल नैनो सिम सपोर्ट

48+8+2+2 MP क्वाड कैमरा सेटअप

32 MP सेल्फी कैमरा

4,500mAh की बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें