Loading election data...

Vivo V20 स्मार्टफोन नये अवतार में आया, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Vivo V20 2021, Vivo V20 2021 Price, Vivo V20 2021 Specifications, Vivo V20 in India: Vivo ने अपना वीवो वी20 (2021) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo V20 (2021) को वीवो इंडिया और अमेजन इंडिया की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. वीवो वी20 सीरीज में कंपनी इससे पहले Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro हैंडसेट भारत में लॉन्च कर चुकी है. इस तरह वीवो वी20 सीरीज का यह चौथा फोन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 6:18 PM

Vivo V20 2021, Vivo V20 2021 Price, Vivo V20 2021 Specifications, Vivo V20 in India: Vivo ने अपना वीवो वी20 (2021) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo V20 (2021) को वीवो इंडिया और अमेजन इंडिया की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. वीवो वी20 सीरीज में कंपनी इससे पहले Vivo V20 SE, Vivo V20 और Vivo V20 Pro हैंडसेट भारत में लॉन्च कर चुकी है. इस तरह वीवो वी20 सीरीज का यह चौथा फोन है.

Vivo V20 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नजर डालें, तो वीवो वी20 (2021) में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच है, जिसमें 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है.

फोन में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है.

Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन

वीवो वी20 (2021) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 8GB रैम दी गई है. हैंडसेट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए 4000mAhबैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Vivo V20 (2021) की कीमत और उपलब्धता की बात करें, तो इसे वीवो वी20 (2021) को 24,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. बता दें कि ऑरिजिनल वीवो वी20 भी इसी कीमत में आता है. नये फोन को मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोड कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. वीवो वी20 (2021) का डाइमेंशन 161.3 x 74.2 x 7.38 मिलीमीटर और वजन 171 ग्राम है.

Also Read: 6GB रैम, 90Hz डिस्प्ले और इन शानदार खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां जानें सारा डीटेल

Next Article

Exit mobile version