Vivo V21 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, इसका लुक आपका दिल खुश कर देगा
Vivo V21 5G Neon Spark Price, Specs: वीवो ने अपना वी21 स्मार्टफोन का नया नियॉन स्पार्क वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन है, जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.39mm है. Vivo के इस नये फोन में 64MP का मेन रियर कैमरा मिलता है. 44MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
Vivo V21 5G Neon Spark Price, Specs: वीवो ने अपना वी21 स्मार्टफोन का नया नियॉन स्पार्क वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन है, जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.39mm है.
Vivo के इस नये फोन में 64MP का मेन रियर कैमरा मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 44MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात यह है कि इसके रैम को जरूरत पड़ने पर एक्सटेंड किया जा सकता है.
डिस्प्ले : 6.44 इंच की FHD+ AMOLED
रेजॉल्यूशन : 1080×2404 पिक्सल्स
रिफ्रेश रेट : 90Hz
प्रॉसेसर : मीडियाटेक डाइमैंसिटी 800U
रैम : 8GB
स्टोरेज : 128GB/ 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1
रियर कैमरा : 64 + 8 + 2 MP
फ्रंट कैमरा : 44MP
बैटरी : 4,000 mAh, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB Type-C
Vivo V21 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 32,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वीवो के इस नये फोन की खरीद पर 2,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. साथ ही स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी इसके साथ दी गई है. इस फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद के लिए उपलब्ध है.
Also Read: Realme GT Neo 2 5G Price: कितना दमदार है रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन?