Vivo V25 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, मिल रहे कमाल के ऑफर्स
Vivo ने कुछ ही दिनों पहले अपने बजट सेगमेंट के V25 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू की जाएगी और सेल के दौरान कंपनी इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दिए जाने वाले हैं.
Vivo V25 5G Sale Starts Today : वीवो ने आज से भारत में अपनी बजट सेगमेंट की बिक्री शुरू कर दी है. कीमत के लिहाज से देखा जाए तो यह एक काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को आप आज से Flipkart और Vivo के ऑफिशियल ई स्टोर से खरीद सकेंगे. पहली सेल के दौरान कंपनी इस स्मार्टफोन पर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेक्स, कीमत और ऑफर्स से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.
Vivo V25 5G Specifications
Vivo V25 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक पावरफुल प्रॉसेसर है और आसानी से आपके रोजमर्रा के टास्क हैंडल कर सकता है. स्टोरेज की अगर बात की जाए तो इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.
Vivo V25 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो कैमरा 2MP का है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है और 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 0-60 प्रतिशत तक महज 30 मिनट्स में चार्ज किया जा सकेगा.
Also Read: 12GB रैम और 50MP फ्रंट कैमरा वाला Vivo का कलर चेंजिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कितने में मिलेगा
Vivo V25 5G Offers
Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है और वहीं इसके 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 31,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, फर्स्ट सेल के दौरान अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसपर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
Vivo V25 5G को खरीदने के लिए अगर आप ICICI, HDFC या फिर SBI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाने वाला है. बैंक डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 25,499 रुपये हो जाएगी. Vivo अपने इस स्मार्टफोन में कस्टमर्स को 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और नो कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी दे रही है.