Vivo V25 Pro Launched In India: वीवो ने भारत में अपने नये V25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की तरफ से यह एक मिड रेंज सेगमेंट की स्मार्टफोन है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Vivo अपने स्मार्टफोन्स में कई ऐसे फीचर्स प्रदान करता है जिसकी वजह से उनके स्मार्टफोन्स काफी स्टाइलिश और यूनिक लगने लगते हैं. Vivo V25 Pro में भी कंपनी ने ऐसा ही एक फीचर दिया है. इस स्मार्टफोन को ज्यादा देर तक धूप में रखने से इसका बैक पैनल रंग बदल देता है और ब्लैक कलर का हो जाता है. इस तरह के फीचर्स हम पहले भी Vivo के पुराने सीरीज के स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं. अगर आप भी अपने लिए Vivo की V25 Pro स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.
Vivo V25 Pro में मिलने वाले स्पेक्स और फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Vivo V25 Pro के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह प्रॉसेसर आपके रोजाना के कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है और आपको स्टेबल परफॉरमेंस भी दे सकता है. V25 Pro के स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
Vivo V25 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो लेंस 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है. यह स्मार्टफोन 4830mAh की बैटरी के साथ आता है और 66W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आता है और कंपनी ने इसे 2 साल तक OS अपडेट भी प्रोवाइड करेगी.
Vivo की V25 स्मार्टफोन को अगर आप लेना चाहते हैं तो इसके 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.