Vivo V25 vs Galaxy A53: वैसे तो इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 30 हजार से कम कीमत पर ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन, आज हम मार्केट में मौजूद दो ऐसे स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना करने वाले हैं जो कि 30 हजार रुपये के प्राइस रेंज में आते हैं. इस कम्पैरिजन के बाद आपको अपने लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से एक बेहतर ऑप्शन चुनने में आसानी होगी.
-
Vivo V25 में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है और यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और HDR10 टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
-
Samsung Galaxy A53 में कंपनी ने 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है और यह डिस्प्ले 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Galaxy A53 में आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है.
-
Vivo V25 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
-
Samsung Galaxy A53 की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने अपने ही Exynos 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
-
Vivo V25 के स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है. आप इसके रैम को विर्चुअली 8GB तक बढ़ा सकते हैं.
-
Samsung Galaxy A53 के स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.
-
Vivo V25 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और मैक्रो कैमरा 2MP का है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
-
Samsung Galaxy A53 के रियर में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 12MP का, मैक्रो कैमरा 5MP का और डेप्थ सेंसर 5MP का है. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
-
Vivo V25 में 4500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
-
Samsung Galaxy A53 में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है.
-
Vivo V25 की शुरुआती कीमत 27,900 रुपये रखी गयी है.
-
Samsung Galaxy A53 के लिए आपको 30,499 रुपये चुकाने पड़ेंगे.