अमेजिंग डिजाइन के साथ आया Vivo V29e स्मार्टफोन, 64MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले से लोडेड, पाएं कीमत की जानकारी

Vivo V29e Smartphone Launched: लंबे समय के इंतजार क बाद चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट V29e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2023 1:37 PM
an image

Vivo V29e Smartphone Launched: वीवो के स्मार्टफोन्स बायर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स खास तौर पर अपने अमेजिंग डिजाइन और कैमरा क्वालिटी के लिए पसंद किए जाते हैं. वीवो के पास अपने ग्राहकों के एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें से बायर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई स भी ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी वीवो ब्रैंड को पसंद करते हैं तो बता दें आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज कंपनी ने अपने लेटेस्ट Vivo V29e स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को आज  दोपहर 12 बजे एक लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है और उसके साथ ही यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफाई मदद मिलने वाली है. आज हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है.

Vivo V29e Specifications 

अगर आपने इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बनाया है तो उससे पहले आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बता दें यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी आप इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा और स्टेबल चिपसेट है. वहीं, स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम का ऑप्शन दिया गया है.

Vivo V29e Camera & Other Features

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और यह OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर भी देखने को मिल जाता है. कैमरा फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी, हाई-रिज़ॉल्यूशन, पैनो, स्लो-मो, डबल एक्सपोज़र, डुअल व्यू, सुपरमून और लाइट इफेक्ट्स जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Vivo V29e Price 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है. इन दोनों ही वैरिएंट की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है. 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन कुछ ही समय में फ्लिपकार्ट और वीवो चैनलों पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Exit mobile version