लॉन्च से पहले Vivo V29e स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा, जानें इसमें क्या होगा खास

आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर वीवो अपने लेटेस्ट V29e स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो भारत में इसकी कीमत 30 हजार रुपये तक रखी जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2023 12:26 PM

Vivo V29e Price and Features: वीवो के स्मार्टफोन्स अपनी डिजाइन और म्यूजिक क्वालिटी के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें आपको प्रीमियम लुक्स के साथ जबरदस्त साउन्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें वीवो के पास एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम लेवल तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. जिनमें से ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई स भी सही ऑप्शन चुन सकते हैं. बता दें अपने मिड रेंज स्मार्टफोन्स के पोर्ट्फोलीओ का विस्तार करते हुए कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट V29e स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन से जुड़े टीजर्स भी जारी किए गए हैं. टीजर्स जारी किए जाने के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी देखा गया है जिससे पता चलता है कि, कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला यह अगला स्मार्टफोन होगा. आप अगर चाहें तो फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vivo V29e Specification

अगर आप Vivo V29e स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी होना बेहद जरूरी है. स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले पर बात करते हुए वीवो ने बताया कि, स्क्रीन बेहतर व्यूइंग एंगल के लिए 58.7 डिग्री कर्व्ड दी जाएगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 7.7 mm मोटा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के लिए माइक्रो-साइट बना दी गई है जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो सका है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो वीवो ने दावा किया है कि 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच लॉन्च होने वाला नया फोन इस सेगमेंट में सबसे कम मोटाई ऑफर करेगा.

Also Read: 50MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2 Pro, पाएं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
Vivo V29e Camera

माइक्रो साइट पर की गई लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर स्लिम बेज़ल के साथ बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन का वजन करीबन 180 ग्राम होगा. इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक खास बात भी सामने आई है जिससे पता चला है कि सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए इसके फ्रन्ट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और यह Eye Autofocus टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. वहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि, इसका प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और यह ois टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. माइक्रो साइट से ही पता चला कि स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया जाएगा. वहीं, स्मार्टफोन के बांयी तरफ जियोमेट्रिकल शेप और दांयी तरफ लेदर टेक्स्चर दिया जाने वाला है. स्मार्टफोन के डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इस डिवाइस में कंपनी की जानी-पहचानी कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. लाइट पड़ने पर इस स्मार्टफोन का कलर बदल जाएगा.

Vivo V29e Storage

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें हाल ही में इसके स्टोरेज और चिपसेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है. सामने आई जानकारी से पता चलता है कि कंपनी इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं, बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 480 5G या 480+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version