Vivo X100 5G Smartphone: जानी मानी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी वीवो ने इस साल की शुरुआत में भारत और अन्य बाजारों में X90 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. लेटेस्ट वीवो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कुछ टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर हैं, जिनमें 1-इंच टाइप सेंसर, डिमेंसिटी 9200 चिपसेट, 6.78-इंच 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आदि फीचर्स शामिल हैं. X90 सीरीज़ को लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और अगले वीवो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. मीडिया की एक नई रिपोर्ट में X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वीवो द्वारा इस साल के अंत में चीन में X100 सीरीज लॉन्च करने की संभावना जताई गयी है. चीन में डेब्यू के तुरंत बाद इस डिवाइस के ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने की भी उम्मीद जताई गयी है. ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए Vivo की कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन के लिए इंतजार करने की सलाह देंगे. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.
Vivo का नया X100 5G ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी का अगला हाई-एंड एंड्रॉइड फ्लैगशिप सीरीज़ स्मार्टफोन होने वाला है. इस फ्लैगशिप डिवाइस के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं और सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, X100 5G का मॉडल नंबर V2308 हो सकता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक X100 5G लाइनअप में X100 Pro और X100 Pro+ 5G से नीचे होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की बात भी कही गई है. इस डिस्प्ले में अडाप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिए जाने की बात कही गयी है.
Also Read: Tips and Tricks: Wear Os स्मार्टवॉच पर इस तरह सेटअप करें WhatsApp, ये हैं आसान स्टेप्स
ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. रैम ज्यादा होने की वजह से आप इस स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग आसानी से कर सकेंगे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन को कई रैम ऑप्शंस के साथ पेश कर सकती है. वहीं, चिपसेट पर नजर डालें तो कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें एक डिमेंसिटी 8 सीरीज़ चिपसेट होगा। फिलहाल, चिपसेट का सटीक डिटेल अज्ञात है. लीक हुए विवरण कुछ पिछली अफवाहों के विपरीत हैं, जिसमें सुझाव दिया गया था कि X100 5G में हुड के नीचे MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दी जा सकती है. यह एक काफी पावरफुल चिपसेट है और अधिकतर हाई एन्ड स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चला है कि, X100 सीरीज़ आउट ऑफद बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ आ सकता है. इसमें एंड्रॉइड के ऊपर फनटच ओएस 14 की एक लेयर होने की संभावना है. चाइनीज मार्केट में टॉप पर ओरिजिन ओएस की एक लेयर हो सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है. इनमें ब्लैक, पर्पल और व्हाइट में लॉन्च हो सकता है. साथ ही, डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी. कहा जा रहा है कि X100 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, जो कि X90 सीरीज से भी काफी फास्ट होगा.
सामने आयी जानकारी के अनुसार Vivo इसी साल की चौथी तिमाही में चीन में X100 सीरीज़ स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है. डिवाइस के अगले साल की शुरुआत में भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने की संभावना जताई गयी है. X100 5G से जुड़े अन्य डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आये हैं. लेकिन, जब भी इस स्मार्टफोन से जुडी अन्य डिटेल्स सामने आएंगे हम उसे आपके साथ जरूर शेयर करेंगे.