17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर के साथ ये खूबियां खास

Vivo X60 Pro+ Price: वीवो ने नया स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ लॉन्च किया है. यह इस साल का वीवो का पहला फ्लैगशिप फोन है. वीवो एक्स 60 प्रो प्लस स्मार्टफोन पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर से लैस है. यह वीवो का साल 2021 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. Vivo X60 Pro+ कंपनी की X60 सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस सीरीज में पहले से ही Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन हैं.

Vivo X60 Pro+ Price: वीवो ने नया स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ लॉन्च किया है. यह इस साल का वीवो का पहला फ्लैगशिप फोन है. वीवो एक्स 60 प्रो प्लस स्मार्टफोन पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर से लैस है. यह वीवो का साल 2021 का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. Vivo X60 Pro+ कंपनी की X60 सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन है.इस सीरीज में Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन पहले से मौजूद हैं.

Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 2 मेन रियर कैमरे दिये गए हैं. पहला कैमरा सोनी (Sony) का है, जबकि दूसरा कैमरा सैमसंग (Samsung) का है. Vivo X60 Pro+, Xiaomi Mi 11, iQOO 7 और Samsung Galaxy S21 के बाद दुनिया का चौथा ऐसा स्मार्टफोन है जिसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.

Vivo X60 Pro+ Price

Vivo के इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत समेत अन्य देशों में जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. Vivo X60 Pro+ दो कलर वेरिएंट डीप ब्लू और क्लासिक ऑरेंज में मिलेगा. फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4998 चीनी युआन यानी लगभग 56,500 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5998 युआन यानी लगभग 67,500 रुपये है.

Also Read: Latest Launch: Vivo का नया स्मार्टफोन Y31 कैसा है? जानें कीमत और खूबियां

Vivo X60 Pro+ Features & Specs

  • Display : 6.56-inch (1080×2376)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888 SoC

  • OS : Android 11

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 50MP + 48MP + 32MP + 8MP

  • Battery : 4200mAh

Vivo X60 Pro+ specifications

Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस E3 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके साथ ही, डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU मिलता है. फोन में 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी. फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 मिलेगा. वीवो के इस फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हाई-फाई ऑडियो, टाइप-सी पोर्ट और 5जी का सपोर्ट है.

Also Read: Smartphone Under 10000: रियलमी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ ये खूबियां भी खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें