Vivo India ने अपनी बहुप्रतीक्षित Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo X60 के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Vivo X60, Vivo X60 Pro+ और Vivo X60 Pro शामिल हैं. इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इन शानदार फोन में ट्रिपल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. Vivo X60 सीरीज का सीधा मुकाबला OnePlus 9 Series के साथ है. Vivo X60 के स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में आइए जानें-
-
Display : 6.56 inch (1080×2376)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 870
-
OS : Android 11
-
RAM : 8GB
-
Storage : 128GB
-
Front Camera : 32MP
-
Rear Camera : 48MP + 13MP + 13MP
-
Battery : 4300mAh
-
Display : 6.56 inch (1080×2376)
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 870
-
OS : Android 11
-
RAM : 12GB
-
Storage : 256GB
-
Front Camera : 32MP
-
Rear Camera : 48MP + 13MP + 13MP
-
Battery : 4200mAh
Also Read: 8GB रैम और 108MP कैमरा के साथ 14,999 में आयी Realme 8 सीरीज, जानें कीमत और खूबियां
-
Display : 6.56 inch (1080×2376)
-
OS : Android 11
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 888
-
Front Camera : 32MP
-
Rear Camera : 50MP + 48MP + 32MP + 8MP
-
RAM : 12GB
-
Storage : 256GB
-
Battery : 4200mAh
Vivo X60 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है और यह फोन इंपेरर ब्लू वेगन लेदर फिनिश में मिलेगा. वहीं, Vivo X60 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है. इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. Vivo X60 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,990 रुपये है. यह फोन मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में मिलेगा. Vivo X60 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि बिक्री 2 अप्रैल से होगी.
Vivo X60 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 2 अप्रैल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वीवो एक्स60 सीरीज के हैंडसेट्स पर कुछ प्री-बुकिंग ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जैसे HDFC बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 10% कैशबैक मिलेगा.
Also Read: 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ आये One Plus 9 Series के स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां