15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB RAM, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ ये खूबियां भी हैं खास

Vivo X80 में मीडियाटेक टॉप ऑफ द लाइन डायमेंसिटी 9000 SoC के साथ 12GB की ऑनबोर्ड LPDDR5 रैम, 4GB की एक्सपैंडेबल रैम और 256GB की ब्लेजिंग फास्ट 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.

Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. वीवो एक्स80 में 6.78 इंच का FHD+ 120Hz E5 Samsung कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. नये स्मार्टफोन के बैक पर फ्लैट ग्लास दिया गया है, जिसके साथ सेरेमिक कैमरा आइलैंड सेटअप दिया गया है.

Vivo X80 Series Processor

मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रॉसेसर वाला यह पहला फ्लैगशिप फोन है. Vivo X80 में मीडियाटेक टॉप ऑफ द लाइन डायमेंसिटी 9000 SoC के साथ 12GB की ऑनबोर्ड LPDDR5 रैम, 4GB की एक्सपैंडेबल रैम और 256GB की ब्लेजिंग फास्ट 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.

Vivo X80 Series Camera

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 50MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोर्टरेट लेंस मिलता है. इसमें 8MP का पेरीस्कोप कैमरा मौजूद है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Also Read: 44MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां
Vivo X80 Series Battery

Vivo के इस नये फोन में पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो Vivo की दमदार 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. वीवो का दावा है कि फोन की 80W फास्ट चार्जिंग से फोन सिर्फ 11 मिनट में 0% से 50% और 34 मिनट में 0% से 100% चार्ज हो जाएगा.

Vivo X80 Series Price

Vivo X80 Series को मलेशिया में 8 मई से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. Vivo X80 (12GB+256GB) की कीमत $800 (लगभग 61,564 रुपये) और Vivo X80 Pro (12GB+256GB) की कीमत $1144 (लगभग 88,037 रुपये) होगी. भारत में Vivo X80 Series की उपलब्धता की बात करें, तो इस स्मार्टफोन सीरीज को 18 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Also Read: Vivo T1 5G: वीवो का नया स्मार्टफोन इन खूबियों के साथ हुआ लॉन्च, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें