15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ आया Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल

Vivo ने अपनी फ्लैगशिप Y Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y76 लॉन्च कर दिया है. यह एक 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मलेशिया में उतारा है.

Vivo ने अपनी फ्लैगशिप Y Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y76 लॉन्च कर दिया है. यह एक 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे स्लीक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मलेशिया में उतारा है. Vivo Y76 के डिस्प्ले पर एक छोटा नॉच और पीछे की तरफ एक रेक्टैंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

Vivo Y76 Specifications

Vivo Y76 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रॉसेसर से लैस है. हैंडसेट को 8 जीबी रैम तक का सपोर्ट दिया गया है, जो मल्टी-टास्किंग के लिए शानदार है. वीवो इस हैंडसेट के लिए वर्चुअल रैम सपोर्ट भी ला रहा है. डिवाइस में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और इसका 4 जीबी को वर्चुअल रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: 25 हजार रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, जान लीजिए खूबियां
Vivo Y76 Camera

वीवो के नये मोबाइल फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. डिवाइस में 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा भी है. फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. Vivo Y76 एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर चलता है. हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी सी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक है.

Vivo Y76 5G

  • Display – 6.58 inch

  • Resolution – 1080×2408

  • Processor – MediaTek Dimensity 700

  • OS – Android 11

  • RAM – 8GB

  • Storage – 128GB

  • Front Camera – 16MP

  • Rear Camera – 50MP + 2MP + 2MP

  • Battery – 4100mAh

Also Read: Redmi Note 11T की लॉन्चिंग से पहले इसे मुफ्त में पाने का मौका, करना है बस इतना सा काम
Vivo Y76 Price

Vivo Y76 को फिलहाल मलेशिया में MYR 1,299 (लगभग 24 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. डिवाइस सिर्फ दो कलर्स- मिडनाइट स्पेस और कॉस्मिक ऑरोरा में उपलब्ध है. इस हैंडसेट को दूसरे बाजारों में कब तक पेश किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी आनी बाकी है.

Also Read: Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा MIUI 13 अपडेट, जानें आपके फोन का नंबर कब आयेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें