Vivo का 5जी स्मार्टफोन Y53s लॉन्च, 20 हजार रुपये से कम कीमत, 1500 रुपये का मिल रहा कैशबैक …जानिए खासियत
Vivo Y53s, 5G Smartphone, Vivo Smartphone : नयी दिल्ली : चीनी कंपनी Vivo (वीवो) ने सोमवार को भारत में 5जी स्मार्टफोन Y53s लॉन्च किया. इसकी कीमत 19,490 रुपये रखी गयी है.
नयी दिल्ली : चीनी कंपनी Vivo (वीवो) ने सोमवार को भारत में 5जी स्मार्टफोन Y53s लॉन्च किया. इसकी कीमत 19,490 रुपये रखी गयी है. मालूम हो कि इस स्मार्टफोन को चीन में जून माह में ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.
The all-new #vivoY53s is the new trendsetter in town. Make the most of each moment with unmatched style and superior performance!
Available in Fantastic Rainbow🌈 and Deep-Sea Blue.✨ #ItsMyStyle Buy Now: https://t.co/D5wG6HMuY7 pic.twitter.com/QdkanGgou8
— vivo India (@Vivo_India) August 9, 2021
Vivo की 5जी स्मार्टफोन Y53s में 8जीबी का रैम दिया गया है. हालांकि, इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. वहीं, स्टोरेज 128 जीबी का है. स्मार्टफोन को दो रंगों फैंटास्टिक रेनबो और डीप सी-ब्लू में पेश किया गया है. यह एंड्रायड 11 आधारित ओएस 11.1 पर चलता है.
Vivo Y53s 5जी स्मार्टफोन में 16.71 सेंटीमीटर का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है. फोन का रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसमें दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo Y53s 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. यह 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही इस 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी सी टाइप पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और जीपीएस दिया गया है.
Vivo Y53s 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होने के कारण इसका मुकाबला रीयलमी 8 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, एमआई 10i जैसे स्मार्टफोन्स के साथ हो सकता है.
Vivo Y53s 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर पर चलता है. वीवो कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन ऑनलाइन एचडी मूवी स्ट्रीमिंग में 14.3 घंटे और गेमप्ले में सात घंटे से अधिक चलता है.
वीवो कंपनी ने शर्तों के साथ एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व कार्ड पर 1500 रुपये का कैशबैक भी दे रही है. साथ ही ईएमआई सुविधा के साथ भुगतान किया जा सकता है.