14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vocal for Local: धमाकेदार वापसी की तैयारी में Micromax, ला रही तीन दमदार फोन

Micromax, Made By Indian, Made For Indian, Micromax New Phone Launch 2020, Micromax New Phone, Micromax Mobile, Micromax Latest Phone, Micromax ione Note, Micromax: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स तीन नये स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है. इसमें प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न लुक वाला एक बजट फोन भी शामिल है. बता दें कि इन दिनों भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों और चीनी सामान के बॉयकॉट की मांग तेज हो चली है. इसी बीच भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स धमाकेदार वापसी की तैयारी में है.

Micromax New Phone Launch 2020 : स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स तीन नये स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है. इसमें प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न लुक वाला एक बजट फोन भी शामिल है. बता दें कि इन दिनों भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों और चीनी सामान के बॉयकॉट की मांग तेज हो चली है. इसी बीच भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स धमाकेदार वापसी की तैयारी में है.

एक ताजा रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी तीन अलग-अलग रेंज वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोमैक्स के इन तीन फोन में से एक बजट स्मार्टफोन होगा, जो प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न लुक के साथ आयेगा.

माइक्रोमैक्स ने इस बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस बात के संकेत दिये हैं. हाल ही में एक यूजर ने ट्वीट कर माइक्रोमैक्स से पूछा था कि कंपनी कब वापसी कर रही है. इसके जवाब में माइक्रोमैक्स ने रिप्लाई किया- तैयार हो जाएं, हम जल्द ही कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं. हमारे साथ बने रहें!

Also Read: Indo China Tension: टिकटॉक, जूम, यूसी ब्राउजर, शेयर इट सहित 52 चीनी ऐप्स पर लटकी तलवार

एक अन्य ट्वीट में, कंपनी ने कहा कि कंपनी प्रीमियम फीचर्स वाले एक नये डिवाइस पर काम कर रही है, जो आधुनिक लुक और बजट के अनुकूल होगा.

बता दें कि माइक्रोमैक्स चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए चल रही भावनाओं का समर्थन करने के लिए अपने ट्वीट में हैशटैग #MadeByIndian और #MadeForIndian यूज कर रही है.

आपको बताते चलें कि कंपनी ने अपना आखिरी स्मार्टफोन पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया था. यह माइक्रोमैक्स iOne Note स्मार्टफोन था, जिसकी कीमत 8,199 रुपये थी.

Also Read: India China Face-Off: चाइनीज प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट से Xiaomi, Vivo, OPPO को लगेगा झटका, Micromax, Lava, Intex, Karbonn के लौटेंगे अच्छे दिन

गौरतलब हो कि माइक्रोमैक्स कभी भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी थी. साल 2014 की तीसरी तिमाही में यह कंपनी दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी. इसके बाद चीन की कंपनी शाओमी के आ जाने के बाद से माइक्रोमैक्स पिछड़ती चली गई.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें