Vodafone का धमाका: सस्ता रिचार्ज देगा 3GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछ!

Vodafone Recharge Offer: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता प्लान लेकर आयी है. कंपनी ने अपने 249 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर इसमें ज्यादा बेनिफिट्स जोड़ दिये हैं.

By Rajeev Kumar | March 14, 2020 11:09 AM

Vodafone Recharge Offer: वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता प्लान लेकर आयी है. कंपनी ने अपने 249 रुपये वाले प्लान में बदलाव कर इसमें ज्यादा बेनिफिट्स जोड़ दिये हैं. वोडाफोन के 249 रुपये के इस प्लान में क्या फायदे मिल रहे हैं, आइए जानें-

वोडाफोन के 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इसमें हर दिन 1.5 GB डेटा दिया जा रहा था, लेकिन डबल डेटा ऑफर के तहत अब 3GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे.

फ्री बेनिफिट्सइस प्लान में ग्राहकों को प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. प्लान में 499 रुपये कीमत वाला वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) का बेनिफिट मुफ्त में दिया जा रहा है. इसके साथ ही, 999 रुपये की कीमत वाला जी 5 (Zee5) सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है.

आपको बताते चलें कि कंपनी ने कुल तीन प्लान्स में बदलाव किये हैं, जिसमें 249 रुपये के अलावा 399 रुपये और 599 रुपये वाले रिचार्ज पैक्स शामिल हैं. तीनों प्लान्स में इसी तरह का बदलाव किया गया है. जहां इन दोनों प्लान में ग्राहकों को पहले हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा था, वहीं अब कंपनी 3GB डेटा दे रही है.

Next Article

Exit mobile version