Loading election data...

Vodafone Idea ने 5G ट्रायल में हासिल की 3.7 Gbps की रिकॉर्ड स्पीड

Vodafone Idea ने 5G Trials के दौरान 3.7 Gbps की टॉप इंटरनेट स्‍पीड ( Top Internet Speed) हासिल करने का दावा किया है. कंपनी ने 5जी परीक्षण के दौरान भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ओर से अब तक हासिल की गई सबसे तेज स्‍पीड हासिल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 6:56 AM

Vodafone Idea ने 5G Trials के दौरान 3.7 Gbps की टॉप इंटरनेट स्‍पीड हासिल करने का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि महाराष्‍ट्र के पुणे में 5जी परीक्षण के दौरान उसने 3.7 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की सर्वोच्च इंटरनेट स्‍पीड हासिल की है.

अगर यह दावा सही है तो कंपनी ने 5जी परीक्षण के दौरान भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी की ओर से अब तक हासिल की गई सबसे तेज स्‍पीड हासिल की है. कंपनी ने गांधीनगर और पुणे में मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में 1.5 जीबीपीएस डाउनलोड की गति (Download Speed) दर्ज करने का भी दावा किया है.

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वीआई (वोडाफोन आइडिया) को 5जी नेटवर्क परीक्षणों के लिए पारंपरिक 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 26 गीगाहर्ट्ज (जीएचजेड) जैसे हाई फ्रीक्वेंसी बैंड आवंटित किये हैं.

Also Read: 5G की राह में JIO का बड़ा कदम, OPPO के साथ किया सक्सेसफुल ट्रायल, चंद सेकेंड्स में डाउनलोड होगी फिल्म

कंपनी ने एक बयान में कहा, वीआई ने पुणे शहर में क्लाउड कोर, नयी पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क के एंड-टू-एंड कैप्टिव नेटवर्क के लैब सेट-अप में अपना 5G परीक्षण तैनात किया है. इसमें कहा गया, इस परीक्षण में, वीआई ने एमएमवेव (मिलीमीटर वेव) स्पेक्ट्रम बैंड पर बहुत कम विलंबता के साथ 3.7 जीबीपीएस से अधिक की सर्वोच्च गति हासिल की है.

दूरसंचार विभाग ने इस साल मई में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन तथा बाद में एमटीएनएल के आवेदनों को मंजूरी दी थी. उन्हें दूरसंचार उपकरण निर्माताओं – एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ छह महीने के परीक्षण के लिए मंजूरी दी गयी है.(इनपुट:भाषा)

Also Read: 5G पर इधर JIO और Airtel में छिड़ी है जंग, उधर Samsung ने 6G अपने नाम कर लिया

Next Article

Exit mobile version