iPad और Amazon वाउचर्स जीतने का मौका, Voda Idea यूजर्स को करना होगा बस इतना सा काम
Vodafone Idea अपने यूजर्स के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. इस ऑफर्स के तहत ग्राहकों के पास iPad और Amazon गिफ्ट वाउचर्स जैसे गिफ्ट्स जीतने का जबरदस्त मौका है. इस स्टोरी में हम बताने वाले हैं कि आप किस तरह इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.
Vodafone Idea Gift For Customers: वोडाफोन आईडिया (Vi) अपने कस्टमर्स के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आयी है. इसके तहत ग्राहकों के पास सिर्फ गाना सुनकर iPad और Amazon गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका है. अगर आप भी Vi यूजर हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें. इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इन गिफ्ट्स को जीत सकते हैं. इसके लिए Vodafone Idea ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Hungama के साथ हाथ भी मिलाया है. चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से.
सिर्फ गाना सुनकर जीतें गिफ्ट्स
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम नेटवर्क Vodafone idea ने अपने कस्टमर्स के लिए एक सुनहरे अवसर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत अब ग्राहकों को Vi ऐप पर 5 गानों की प्लेलिस्ट तैयार करनी होगी. अगर आपको नहीं पता है तो बता दें Vodafone Idea ने इसके लिए ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हंगामा से हाथ मिलाया है और अब आपको Vi ऐप के अंदर ही Hungama ऐप देखने को मिल जाएगा. इस विषय में Vodafone Idea ने बताया कि जो यूजर्स ज्यादा गाने सुनेंगे वे ज्यादा गिफ्ट्स जीतेंगे.
कैसे जीतें गिफ्ट्स
Vodafone Idea ने ग्राहकों को को बताया कि अब ग्राहक सिर्फ गाना सुनकर ही इन गिफ्ट्स को जीत सकेंगे। यूजर्स जितना गण सुनेंगे उतना इनाम जीतेंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को Vi ऐप पर सिर्फ 5 गानों की एक प्लेलिस्ट तैयार करनी होगी. इसके बाद यूजर्स जितना गाना सुनेंगे उनके पास उतना ही ज्यादा मौका होगा इन गिफ्ट्स को जितने का, तो अगर अगर आप किसी अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर गाने सुनते हैं तो अभी Vi ऐप पर जल्द स्विच करें. क्योंकि Vi ऐप से गाने सुनने पर आपके इन गिफ्ट्स को जितने के मौके बढ़ जाते हैं.
जीत सकेंगे ये गिफ्ट्स
इस प्रतियोगिता के तहत कुल 26 यूजर्स के पास iPad और Amazon गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में से पहले नंबर पर आने वाले को iPad और बाकि सभी 25 लोगों के पास 1,000 रुपये का Amazon गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका है. इस प्रतियोगिता में केवल 16 सितम्बर तक ही हिस्सा लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से वोडाफोन आईडिया अपने ऐप से म्यूजिक स्ट्रीम करने के लिए बढ़ावा देने और रोजाना ऐप पर अधिक सक्रिय यूजर्स को प्राप्त करने के लिए एक प्रयास है.