Volkswagen Group ने भारत में शुरू की Skoda इलेक्ट्रिक वाहनों की टेस्टिंग

Volkswagen ने भारत में Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की टेस्टिंग के बारे में Volkswagen इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने भी अपना बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 10:30 PM
an image

Volkswagen Skoda EV Testing: जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन समूह (Volkswagen Group) ने भारत में स्कोडा (Skoda) ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का परीक्षण शुरू कर दिया है. कंपनी ने यह कदम भारतीय बाजार में उतारे जा सकने वाले बिजली चालित वाहनों के आकलन के क्रम में उठाया है.

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने बताया कि कंपनी ‘इंटरनल कम्बशन इंजन'(पेट्रोल और डीजल इंजन) वाहनों पर भी ध्यान देगी क्योंकि कंपनी को ऐसा लगता है कि बड़े पैमाने पर ईवी को लाना देश में परिवेश और अवसंरचना विकास पर निर्भर करेगा.

Also Read: EV Buyer’s Guide: इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले जान लें ये बातें, बचेंगे नुकसान से

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग है इसलिए हम पॉर्श टायकन (Porche Taycan) और ऑडी-ई-ट्रॉन (Audi e-tron) पहले ही उतार चुके हैं. भारतीय बाजार में इन वाहनों को बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है.”

अरोड़ा ने कहा, ‘‘इसके साथ ही हम स्कोडा और फॉक्सवैगन के लिए भी आकलन कर रहे हैं कि बिजली चालित वाहन श्रेणी के तहत भारतीय बाजार में हमें कौन से उत्पाद लाने चाहिए. हमने स्कोडा ब्रांड के लिए कुछ परीक्षण वाहन चलाए हैं और हम देखेंगे कि भारत में इन वाहनों को लाने का सही समय कौन सा है.”

उन्होंने बताया, ‘‘हम पता लगा रहे हैं कि फॉक्सवैगन और स्कोडा की कौन सी कारें यहां लाई जा सकती हैं. हम कुछ कारों का परीक्षण कर रहे हैं, जिसमें कुछ मॉडल को चुना जाएगा. इसका अगला चरण इनमें से एक कार को स्थानीय स्तर पर एसेंबल करना होगा.

Also Read: Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा
भारत में Volkswagen/Skoda मौजूदा EVs से कैसे करेगा मुकाबला

भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गयी है. अगर हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो वह Tata की Nexon EV है. अगर Volkswagen को भारतीय EV मार्केट में अपनी जगह बनानी है तो उसे जल्द ही यहां अपने नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी भी कंपनी को काफी समय लग सकता है भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में.

बता दें कुछ ही दिनों पहले Mahindra ने भी भारतीय मार्केट के लिए अपने 5 नये इलेक्ट्रिक कार्स से पर्दा उठाया है और उन्हें भी साल 2024 से लेकर 2026 तक लॉन्च कर ही देगी. इन हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर Volkswagen को भारत में अपनी जगह बनानी है तो उसे जल्द ही कुछ करना होगा. (इनपुट : भाषा)

Exit mobile version