Volkswagen Virtus भारत में हुआ लॉन्च, Honda City, Skoda Slavia जैसी गाड़ियों से होगा मुकाबला

Volkswagen ने अपने Virtus को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरूआती कीमत 11.22 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2022 1:29 PM
an image

Volkswagen Virtus: Volkswagen ने अपने Virtus को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक सेडान कार है और पुणे के चाकन फैसिलिटी में बनाया गया है. इस कार को कंपनी ने 3 महीने पहले शोकेस लिया था और आखिर में जाकर 9 जून को भारत में लॉन्च कर दिया. यह कार Vento को भारत में रिप्लेस करने के लिए लायी गयी है. इस कार को आप ऑफिशल साइट से ही बुक कर सकते हैं. आप आहार चाहें तो डीलरशिप पर जाकर भी इस कार को बुक कर सकते हैं.

Volkswagen Virtus Design

VW Virtus एक मिड साइज सेडान है. इसमें कंपनी ने 16 इंच के व्हील्स दिए हैं. यह एक लम्बी कार है और इस कार को हम Honda City, Hyundai Verna, Maruti Ciaz और Skoda Slavia से इसकी तुलना की जा सकती है. इस कार में स्लिम टेल लैम्प्स भी देखने को मिल जाते हैं. यह कार 6 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इनमें करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मैटेलिक, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे और वाइल्ड चेरी रेड जैसे कलर शामिल है.

Also Read: Volkswagen ने पेश की Virtus मिड-साइज सेडान, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू
Volkswagen Virtus Features

अगर हम Virtus के फीचर्स की बात करें तो वर्टस लेटेस्ट वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है . इस कार में आपको 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे जरुरी फीचर्स दिए गए हैं.

Volkswagen Virtus Engine

Volkswagen Viirtus में 1.0L तीन सिलेंडर TSI और 1.5L चार सिलेंडर TSI इंजन दिया गया है. 1.0 वाला इंजन 115bhp की पावर और 178NM टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि1.5L वाला इंजन 150bhp और 250NM टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार के 1L इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और इसके टॉप GT वेरिएंट में 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है.

Volkswagen Virtus Price

इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 11.22 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. जबकि इसके टॉप GTवेरिएंट के लिए आपको 17,92,000 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे. भारत में इस कार का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Skoda Slavia और Maruti Ciaz से होने वाला है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Exit mobile version