21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volkswagen ने पेश की Virtus मिड-साइज सेडान, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

Volkswagen कंपनी की सेडान शृंखला की नयी मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी. यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है.

New Car Launch: जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार ‘वर्टस’ (Volkswagen Virtus Launched in India) को उतारा है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है.

कंपनी की सेडान शृंखला की नयी मध्यम आकार की कार (mid-size sedan) घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी. यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है.

Also Read: Maruti Ciaz और Honda City के सामने कितनी दमदार है Volkswagen Virtus सेडान?

‘वर्टस’ को पुणे के चाकण संयंत्र में बनाया गया है. समूह की भारत 2.0 परियोजना के तहत वर्टस दूसरा उत्पाद है. यह गाड़ी एक लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी. एक-लीटर वाले ट्रिम की शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये से 15.71 लाख रुपये के बीच है. जबकि एकल 1.5-लीटर संस्करण की कीमत 17.91 लाख रुपये है.

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कंपनी का अपनी इस नयी पेशकश के साथ मध्यम आकार वाले सेडान कार खंड में 15 से 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें