19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volkswagen Virtus 9 जून को होगी लॉन्च, Skoda Slavia और Honda City जैसी कारों से होगा मुकाबला

Volkswagen अपने मिड साइज सेडान को भारत में 9 जून को लॉन्च करने वाली है. इस कार का मुकाबला Skoda Slavia , Honda City ,Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होने वाला है.

Volkswagen Virtus: Volkswagen अपने Virtus को भारत में 9 जून को लॉन्च करने वाला है. कंपनी की तरफ से आने वाला यह एक मिड साइज सेडान है. इस कार में आपको स्पोर्टी डिजाइन के साथ साथ कई क्लास लीडिंग फीचर्स मिल जाते हैं. इसे भारतीय मार्किट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस कार का प्रोडक्शन पुणे के चकन प्लांट में किया गया है. यह Volkswagen Taigun के बाद इस प्लांट में बनायी जाने वाली दूसरी कार है. कंपनी ने इस कार को 6 कलर ऑप्शन के साथ उतारने का फैसला किया है इनमें राइजिंग ब्लू मैटेलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड कलर ऑप्शंस शामिल हैं. इंडियन मार्किट में इस कार का मुकाबला Skoda Slavia , Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna से होने वाला है.

Volkswagen Virtus Engine

इस कार में कंपनी ने 2 इंजन वैरिएंट्स दिए हैं. इसका पहला इंजन 1.0L TSI इंजन 113bhp की पावर और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि, इसका 1.5L TSI इंजन 148bhp और 250Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Virtus का 1.0L TSI इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं इसका 1.5L TSI इंजन 7-स्पीड DSG के साथ आता है.

Volkswagen Virtus Features and Price

यह कार फ्रंट से काफी मस्कुलर दिखती है. इसके फ्रंट में आपको सिंगल स्लैट ग्रिल, LED हेडलैम्प्स, L शेप के LED DRLs, 16 इंच अलॉय व्हील्स, सनरूफ , कंट्रास्ट ब्लैक ORVMs, व्रैप अराउंड LED टेललैम्प्स और बूट माउंटेड नंबर प्लेट जैसे और भी कई फीचर्स दिए हैं. इसके इंटीरियर में ब्लैक और बीज का कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है और साथ ही इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो Android Auto और Apple Carplay के सपोर्ट के साथ आता है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई आधुनिक फीचर भी कंपनी ने दिए हैं. इस कार की कीमत 9 लाख से लेकर 12 लाख के बीच हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें