Loading election data...

Volvo XC90: वॉल्वो ने पेश की नयी 7-सीटर SUV, जानें कीमत और फीचर्स

Volvo XC90 Launched : वॉल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. नयी XC90 पूरी तरह से नये पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड 1,969cc इंजन से लैस है, जिसमें कई फीचर्स भी अपडेट किये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 3:46 PM

Volvo XC90 Launched : वॉल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. नयी XC90 पूरी तरह से नये पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड 1,969cc इंजन से लैस है, जिसमें कई फीचर्स भी अपडेट किये गए हैं.

वोल्वो की इस नयी 7-सीटर एसयूवी के नये संस्करण की कीमत 89.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नयी कार की लॉन्चिंग पर वोल्वो कार इंडिया ने कहा कि यह कंपनी की डीजल से पेट्रोल कारों की तरफ बढ़ने की प्रतिबद्धता को पूरा करता है और वैश्विक स्तर पर ब्रांड के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में है.

Also Read: Nia Sharma ने खरीदी नयी लग्जरी कार Volvo XC90, इसकी कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली

Volvo XC90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड स्टैंडर्ड तौर पर केबिन में दो यूएसबी पोर्ट के साथ आयेगी. इसमें वॉयस-एक्टिवेटेड कंट्रोल के साथ सेंसस 9-इंच मल्टीमीडिया टचस्क्रीन, एक नेविगेशन सिस्टम और वॉल्वो ऑन कॉल कनेक्टेड सर्विसेज प्लैटफॉर्म शामिल है. वहीं, स्टैंडर्ड रूप में फिट किये गए अन्य फीचर्स में एक पावर-ऑपरेटेड टेलगेट, एलईडी हेडलाइट्स, एक रियर पार्किंग कैमरा और की-लेस एंट्री और स्टार्ट शामिल हैं.

Volvo XC90 SUV सहज टच स्क्रीन इंटरफेस जैसी सुविधाओं के साथ आती है. कंपनी ने कहा कि इसमें ‘उन्नत एयर क्लीनर’ तकनीक भी है, जिसमें केबिन के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को मापने के लिए एक सेंसर लगा है. (इनपुट-भाषा)

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic

Next Article

Exit mobile version