Loading election data...

वोल्वो की ईएम90 इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी 12 नवंबर को करेगी डेब्यू, टीजर किया गया जारी

ईएम 90 वोल्वो की पहली एमपीवी होगी और 2019 में एस 60 सेडान की बिक्री शुरू होने के बाद से ऑटोमेकर की ओर से आने वाला पहला गैर-एसयूवी मॉडल होगा. संभावना है कि ईएम 90 बाद में भारतीय बाजार में आ सकती है.

By KumarVishwat Sen | August 25, 2023 3:52 PM

नई दिल्ली : स्वीडन की लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी वॉल्वो ऑटो ने ईएम90 लग्जरी एमपीवी का टीजर जारी कर दिया है, जो ऑटोमेकर की तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश होगी. यह बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. वोल्वो ईएम90 एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित ईएक्स90 और ईएक्स30 में शामिल हो जाएगी और 12 नवंबर, 2023 को इसकी ग्लोबल डेब्यू होने वाली है. ईएम 90 मुख्य रूप से चीन के बाजारों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी, लेकिन संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि इसे दूसरे देशों में भी बेचा जाएगा.

कैसी होगी ईएम 90 इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी

वोल्वो ईएम 90 इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी से मूल कंपनी Geely के Zekr 009 एमपीवी के साथ कई डिटेल्स शेयर करने की उम्मीद है. टीजर इमेज से पता चलता है कि ड्युअल सनरूफ, रेक्ड फ्रंट विंडस्क्रीन और टी-साइज्ड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक टेलगेट के साथ आने उम्मीद कर सकते हैं. इमेज में स्लाइडिंग डोर भी दिखाई दे रहे हैं, जो संभवत: एक बड़े केबिन के साथ अटैच्ड है. टीजर की मिडिल लाइन में फ्री सीटों की की भी झलक मिलती है.

ईएम 90 इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी का डिजाइन

वोल्वो का कहना है कि ईएम 90 को मोबाइल स्कैंडिनेवियाई लिविंग रूम की तरह एक पारिवारिक कार के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें 536 बीएचपी वाला मोटर सेटअप मिलने की उम्मीद है और यह 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह 140 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 817 किमी की रेंज दे सकती है. 009 का वजन लगभग 3 टन है, जो ईएम 90 के साथ भी हो सकता है.

पावरट्रेन और बैटरी

वोल्वो ईएम 90 डिजाइन के मामले में स्कैंडिनेवियाई ब्रांड के अनुरूप होगा, लेकिन को-डेवलप्ड पावरट्रेन और बैटरी को ऑटोमेकर को पैमाने की इकोनॉमी भी देनी चाहिए. ईएम 90 वोल्वो की पहली एमपीवी होगी और 2019 में एस 60 सेडान की बिक्री शुरू होने के बाद से ऑटोमेकर की ओर से आने वाला पहला गैर-एसयूवी मॉडल होगा. संभावना है कि ईएम 90 बाद में भारतीय बाजार में आ सकती है. आने वाले हफ्तों में इससे जुड़ी अधिक डिटेल्स मिल सकते हैं.

वोल्वो सी 40 रिचार्ज

भारत में वॉल्वो इंडिया की ओर से करीब दो महीने पहले इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज को पेश किया गया था. स्वीडिश कंपनी की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के ग्लोबल मॉडल में जो खास फीचर्स मिलते हैं, उनमें 12 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स मिलते हैं. वॉल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 600W के डिजिटल एम्प्लीफायर, 13 स्पीकर वाला हर्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मौजूद है. वहीं इसके बहरी डिजाइन में ऑल एलईडी सेटअप मिलेगा. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का ग्लोबल मॉडल ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव माड्यूल्स के साथ ऑफर करती है.

Also Read: टाटा सफारी और नेक्सन फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सितंबर में हो सकती है लॉन्च

भारत में चार सितंबर को लॉन्च होगी वोल्वो सी 40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे

वोल्वो ऑटो इंडिया चार सितंबर 2023 को सी40 रिचार्ज कूपे-एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी. इसके लिए उसने तैयारी पूरी कर ली है. इस लक्जरी एसयूवी को इस साल की शुरुआत में भारत में प्रदर्शित किया गया था. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वोल्वा सी40 रिचार्ज कूपे एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. बताया यह भी जा रहा है कि इस नई एसयूवी को लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद सितंबर में ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी कंपनी की एक अन्य एक्सC40 रिचार्ज की कैटेगरी में शामिल हो गई है, जो देश में पहले से ही बेची जा रही है. पहली कूपे रूफलाइन के साथ खुद को अलग करती है, जो इसे रेक्ड विंडस्क्रीन और नए सिरे से काम किए गए एलईडी टेललाइट्स के साथ अलग करता है. इसके अलावा, टेलगेट को भी फिर से डिजाइन किया गया है, जबकि टेललाइट्स नई रिवर्स लाइट्स के साथ रैपराउंड इफेक्ट के साथ पतली और चौड़ी हैं.

Next Article

Exit mobile version