Volvo EV: वॉल्वो को इलेक्ट्रिक कारों के दम पर इस साल रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद

volvo electric car - सी40 रिचार्ज भारत में वॉल्वो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा. इसके पहले कंपनी ने गत वर्ष अगस्त में एक्ससी40 मॉडल को भारत में उतारा था.

By Agency | June 15, 2023 11:34 AM

Volvo EV: स्वीडन की लग्जरी वाहन कंपनी वॉल्वो कार्स को इस साल भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दम पर रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करने की उम्मीद है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज को भारत में पहली बार पेश किया है. इसे अगस्त में औपचारिक रूप से बिक्री के लिए जारी किया जाएगा और सितंबर से आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी. सी40 रिचार्ज भारत में वॉल्वो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा. इसके पहले कंपनी ने गत वर्ष अगस्त में एक्ससी40 मॉडल को भारत में उतारा था.

वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक कारों के दम पर भारत में बिक्री आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, इस साल की शुरुआत अच्छी रही है और हमें पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस साल बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Also Read: Volvo XC 40 Recharge से लेकर Nexon EV Max तक, ये हैं 400 किमी से ज्यादा की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार्स

मल्होत्रा ने कहा कि आपूर्ति से जुड़ी समस्या अब भी कुछ हद तक बनी हुई है लेकिन वॉल्वो को वर्ष 2018 का अपना रिकॉर्ड बिक्री स्तर वर्ष 2023 में पार कर जाने की उम्मीद है. वॉल्वो ने वर्ष 2018 में सर्वाधिक 2,600 वाहन बेचे थे. लेकिन वर्ष 2022 में यह आंकड़ा सिर्फ 1,800 ही रहा था.

मल्होत्रा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति से जुड़ी समस्या अबतक कायम है जिसकी वजह से मांग के अनुरूप वाहनों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में बुकिंग से लेकर आपूर्ति तक की औसत प्रतीक्षा अवधि तीन महीने की है.

हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि इलेक्ट्रिक कारों की मौजूदगी से वॉल्वो को भारत में अपना बिक्री रिकॉर्ड बेहतर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, नये मॉडल की पेशकश से हमें उम्मीद है कि हम नये ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में सफल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version