OLD CAR: पुरानी कार के बाजार में उतरेगी VOLVO, ऐसी है तैयारी

मल्होत्रा ने कहा कि पुरानी कारों के बाजार में अगर वाहन विनिर्माता सक्रियता से शिरकत करते हैं तो संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि इस तरह से उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता एवं मूल्य मिल पाता है.

By Agency | September 26, 2022 1:55 PM

Volvo Old Car: स्वीडन की प्रीमियम कार विनिर्माता वोल्वो (Volvo) भारत में अपनी प्रमाणित पुरानी कारों के कारोबार का विस्तार वर्ष 2024 की शुरुआत तक समूचे देश में करना चाहती है और उसे अपने कुल कारोबार में इस खंड की हिस्सेदारी एक-तिहाई हो जाने की उम्मीद है.

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘सेलेक्ट’ मंच के तहत पुरानी कारों का कारोबार भारत में हाल ही में शुरू हुआ है. उन्होंने कहा- हमने भारत में हाल ही में दो डीलरों के साथ वोल्वो सेलेक्ट नाम से पुरानी कारों का कारोबार एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है.

हम इसे चरणबद्ध ढंग से बढ़ाना चाहते हैं और वर्ष 2023 तक या 2024 की शुरुआत में इसे देश भर में अपने नेटवर्क तक पहुंचाना चाहते हैं. मल्होत्रा ने कहा कि पुरानी कारों के बाजार में अगर वाहन विनिर्माता सक्रियता से शिरकत करते हैं तो संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि इस तरह से उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता एवं मूल्य मिल पाता है.

भारत में पुरानी कारों का बाजार वर्ष 2027 तक 19.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा और इस कारोबार में वाहनों की संख्या बढ़कर 80 लाख तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा प्रीमियम श्रेणी के वाहनों की मांग इस बाजार में बहुत तेजी से बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version