22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने बदल दिया अपना रिचार्ज प्लान, मुफ्त मिलेगा 15GB डेटा

Jio Special Plans : Reliance Jio ने अपना 222 रुपये वाला पॉपुलर प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है. Jio ने यह रिचार्ज प्लान इस साल जून में ऐड-ऑन पैक के तौर पर पेश किया था, जो Disney+ Hotstar VIP के मुफ्त सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Jio Special Plans : Reliance Jio ने अपना 222 रुपये वाला पॉपुलर प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है. Jio ने यह रिचार्ज प्लान इस साल जून में ऐड-ऑन पैक के तौर पर पेश किया था, जो Disney+ Hotstar VIP के मुफ्त सालाना सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Jio ने अपने इस रिचार्ज प्लान को 33 रुपये महंगा कर दिया है. अब यूजर्स को इसी प्लान के लिए 222 रुपये के बजाय 255 रुपये देने होंगे. इस प्लान पर कंपनी Disney+ Hotstar VIP का सालाना सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर कर रही है. इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान को सब्सक्राइब करनेवाले यूजर्स मुफ्त में IPL के मजे उठा पाएंगे.

रिलायंस जियो ने 222 रुपये कीमत पर Disney+ Hotstar VIP ऐड-ऑन पैक मौजूदा एनुअल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. चूंकि Disney+ Hotstar VIP पैक्स केवल हाल ही में लॉन्च हुए प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा था, ऐसे में जियो ने उन यूजर्स को भी ऑप्शन दिया था, जो पहले एनुअल रिचार्ज कर चुके हैं.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI : 3GB डेली डेटा वाले ये प्लान्स हैं सबसे किफायती, आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?

MyJio ऐप में नया प्राइस इसे स्पेशल टैरिफ (Special tariff) के रूप दिखाया जा रहा है और यूजर्स नई कीमत पर इससे रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं. जियो ने इस प्रीपेड प्लान (Jio prepaid plan) में 15GB हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा दिया है. यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. यह प्लान यूजर के मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक के लिए ऐड-ऑन है और इसके साथ Disney+ Hotstar VIP का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

कंपनी ने अपना प्रीपेड प्लान सितंबर में बाकियों के लिए भी एक्सपैंड कर दिया. जियो प्राइम एक्सक्लूसिव टैरिफ वाउचर्स (STV) अब 2399 रुपये, 2121 रुपये, 1699 रुपये, 999 रुपये, 599 रुपये, 555 रुपये और 444 रुपये पर भी पर भी ऐप्लिकेबल हैं. यदि आप भी Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो अर्हता पूरी करने पर 255 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: Reliance Jio ला रही 2500 रुपये में 5G Smartphone

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें