10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast की सटीक जानकारी देनेवाले Mausam, Damini और Meghdoot App आपने ट्राइ किये क्या?

Weather Today, Damini App, Mausam App, Meghdoot App, How to Download: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आम लोगों की सहूलियत के लिए दामिनी, मौसम और मेघदूत नामक ऐप पेश किया है. दामिनी ऐप के जरिये आम लोग कब बारिश होगी, बिजली कब चमकेगी? इसकी पूरी जानकारी ले सकेंगे. वहीं, मेघदूत ऐप के जरिये किसानों को मौसम संबंधी जानकारी मिलेगी. इस ऐप का प्रयोग करके किसान फसलों की कटाई और बुआई मौसम को ध्यान में रखकर कर सकेंगे. जबकि मौसम ऐप से किसी भी क्षेत्र से संबंधित मौसम की रिपोर्ट हासिल की जा सकेगी.

Weather Today, Damini App, Mausam App, Meghdoot App, How to Download: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आम लोगों की सहूलियत के लिए दामिनी, मौसम और मेघदूत नामक ऐप पेश किया है. दामिनी ऐप के जरिये आम लोग कब बारिश होगी, बिजली कब चमकेगी? इसकी पूरी जानकारी ले सकेंगे.

वहीं, मेघदूत ऐप के जरिये किसानों को मौसम संबंधी जानकारी मिलेगी. इस ऐप का प्रयोग करके किसान फसलों की कटाई और बुआई मौसम को ध्यान में रखकर कर सकेंगे. जबकि मौसम ऐप से किसी भी क्षेत्र से संबंधित मौसम की रिपोर्ट हासिल की जा सकेगी. तीनों ऐप को आम लोग एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे. दामिनी ऐप को इंडियन इंस्टीट्यूट ट्रॉपिकल मेट्रोलोजी, पूणे और इएसएसओ की तरफ से विकसित किया गया है.

ऐसे डाउनलोड करें मेघदूत, मौसम और दामिनी ऐप How to Download Damini, Mausam and Meghdoot App

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं

  • दामिनी, मौसम और मेघदूत सर्च करें

  • ऐप गूगल प्ले स्टोर पर दिखने लगेगा

  • डाउनलोड ऑप्शन का चुनाव करें

  • ऐप डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करें.

Also Read: Weather Forecast App: 450 शहरों के मौसम का हाल बताएगा मौसम ऐप, सरकार ने किया लॉन्च

बताते चलें कि पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान (weather forecast) के लिए पिछले दिनों ये मोबाइल ऐप (Mobile App) की शुरुआत की. इन ऐप के जरिये आपको शहर के मौसम के पूर्वानुमान और अन्य सूचनाएं मिलेंगी.

इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRIST), भारतीय ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साथ मिलकर ये ऐप तैयार किये हैं.

मौसम ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिये लगभग 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी दी जाती है. साथ ही यूजर को मौसम संबंधी जरूरी अलर्ट भी भेजे जाते हैं.

Also Read: Weather Forecast: ठनका गिरने से 45 मिनट पहले ही आपको अलर्ट कर देगा यह ऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें