17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioBook Free Cloud Data: जियो का सस्ता लैपटॉप आया 100GB क्लाउड स्टोरेज डेटा के साथ, जानें क्या चीज है यह

JioBook Free Cloud Storage - रिलायंस के सस्ते लैपटॉप की तमाम खूबियों के साथ इस बात की भी चर्चा है कि इसके साथ यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्लाउड स्टोरेज क्या होता है और इससे यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है, तो हम आपको बताते हैं.

JioBook Free Cloud Storage Data : देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आखिरकार अपना किफायती लैपटॉप जियोबुक (JioBook) लॉन्च कर दिया है. बाजार में सबसे सस्ते लैपटॉप्स (Most Affordable Laptop) में शामिल इस लर्निंग बुक (JioBook Learning Book) की चर्चा और इसका इंतजार लंबे समय से था. रिलायंस के सस्ते लैपटॉप की तमाम खूबियों के साथ इस बात की भी चर्चा है कि इसके साथ यूजर्स को 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है.

क्या होता है क्लाउड स्टोरेज?

अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्लाउड स्टोरेज क्या होता है और इससे यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है, तो हम आपको बताते हैं. क्लाउड एक वर्चुअल डेटा स्टोरेज होता है. इसमें डेटा स्टोर करने के लिए लैपटॉप में मेमोरी या स्टोरेज की जरूरत नहीं होती है. जब आपका मोबाइल या लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट रहता है, तो आपके डेटा को एक डेटा सेंटर में स्टोर कर दिया जाता है. जब आप चाहें, तो उस डेटा को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में यह डेटा आपके पर्सनल कंप्यूटर में जगह कंज्यूम नहीं करेगा.

आसान शब्दों में कहें, तो जीमेल और गूगल ड्राइव पर आपका ढेर सारा डेटा मौजूद होता है. इसे क्लाउड पर स्टोर किया जाता है. जब आप चाहें, तो उस डेटा को ऑनलाइन ऐक्सेस कर सकते हैं. अमेजन और गूगल जैसी कंपनियां क्लाउड स्टोरेज सर्विस ऑफर करती हैं. इस क्लाउड स्टोरेज डेटा के लिए कंपनियां एक निश्चित फीस चार्ज करती हैं, लेकिन अगर जियोबुक लैपटॉप खरीदने पर आपको 100 जीबी तक का डेटा क्लाउड पर फ्री में स्टोर करने की सुविधा मिल जाएगी.

Also Read: 16,499 रुपये में कैसा है JioBook? Reliance Jio के सस्ते लैपटॉप में ये खूबियां हैं खास

जियोबुक के बारे में भी जान लीजिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियोबुक लैपटॉप को भारत में 16,499 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है. 5 अगस्त 2023 से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन से हो रही है. यह एक 4G LTE और ड्यूल बैंड वाई-फाई वाला लैपटॉप है. यह जियोओएस के सपोर्ट से लैस है.

JioBook के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं?

JioBook 2 लैपटॉप में गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है. यह लैपटॉप 11.6 इंच स्क्रीन साइज में आता है. इसमें एक इन्फिनिटी कीबोर्ड और एक बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड दिया गया है. लैपटॉप में इन-बिल्ट पोर्ट, ऑडियो और एक एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी दी गई है. यह लैपटॉप 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. लैपटॉप के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. JioBook एक HD वेबकैम के साथ आता है और स्टीरियो साउंड को भी सपोर्ट करता है. जियो के इस किफायती लैपटॉप का वजन मात्र 990 ग्राम है. यह MacBook Air से भी हल्का है.

Also Read: Reliance Jio के सस्ते लैपटॉप में ये खूबियां हैं खास, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें