19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk के X का रोडमैप क्या है?

Twitter New Logo X - एलन मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है, जहां सब कुछ किया जा सकता है. आने वाले समय में X प्लैटफॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है. ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने भी एक ट्वीट कर लिखा है कि X का मकसद...

Undefined
Elon musk के x का रोडमैप क्या है? 6

Twitter New Logo X : एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का नाम और लोगो बदल दिया है. ट्विटर को अब X के नाम से जाना जाएगा. ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है. अगर आप x.com पर विजिट करते हैं तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट करेगा. एलन मस्क ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. Twitter के आधिकारिक हैंडल की प्रोफाइल फोटो भी X वाली हो गई है. वैसे, हैंडल अब भी @twitter है, क्योंकि हैंडल नहीं बदला जा सकता है.

Undefined
Elon musk के x का रोडमैप क्या है? 7

एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वे चीनी ऐप वी चैट (We Chat) जैसा कुछ लाना चाहते हैं. वह X को WeChat की तरह बनाना चाहते हैं. WeChat दरअसल चीन का एक सुपर ऐप है, जहां हर तरह की सर्विस मिलती है. सुपर ऐप का कंसेप्ट है एक ऐप में सोशल मीडिया, गेमिंग सर्विस, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विसेज प्रोवाइड कराना.

Undefined
Elon musk के x का रोडमैप क्या है? 8

X.com पर एलन मस्क ट्विटर के साथ ही अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं. एलन मस्क Tesla, SpaceX, Neuralink, Starlink से लेकर The Boring Company जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह कि X.com ओपन करने पर एलन मस्क की तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है.

Undefined
Elon musk के x का रोडमैप क्या है? 9

एलन मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है, जहां सब कुछ किया जा सकता है. आने वाले समय में X प्लैटफॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है. ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने भी एक ट्वीट कर लिखा है कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाजार बनाना है.

Undefined
Elon musk के x का रोडमैप क्या है? 10

एलन मस्क का X प्लैटफॉर्म आने वाले समय में ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. इसके साथ ही, AI की मदद से यह प्लैटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा, जिसकी हम और आप अभी कल्पना कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें