Twitter को खरीदेंगे या नहीं Elon Musk, आया यह लेटेस्ट अपडेट

एलन मस्क के वकीलों ने कहा है कि ट्विटर सोशल मीडिया कंपनी के लिए 44 अरब डॉलर की नयी बोली को ठुकरा रही है और इसके साथ ही उन्होंने डेलावेयर की अदालत में आगामी सुनवाई को रोकने के लिए कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 12:20 PM

Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने से मना करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि अब वह फिर से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट खरीदने के करीब पहुंच गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों खबर आयी थी कि एलन मस्क ने ट्विटर डील पर फिर से विचार किया है और अब इस मामले में उनके वकीलों का बड़ा बयान सामने आया है.

एलन मस्क के वकीलों ने कहा है कि ट्विटर सोशल मीडिया कंपनी के लिए 44 अरब डॉलर की नयी बोली को ठुकरा रही है और इसके साथ ही उन्होंने डेलावेयर की अदालत में आगामी सुनवाई को रोकने के लिए कहा है.

Also Read: Elon Musk की Twitter Deal में सांस अभी बाकी है! सौदे पर फिर आगे बढ़ने के दिये संकेत, ट्विटर के भाव बढ़े

मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया मंच के अधिग्रहण के लिए नये सिरे से पेशकश की. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबे कानूनी विवाद को खत्म करने की उम्मीद जतायी.

यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब मस्क अप्रैल के सौदे से पीछे हट गये थे और ऐसे में ट्विटर ने मुकदमा दायर किया. ट्विटर के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में टिप्पणी के लिए भेजे गए संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया.

ट्विटर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह सहमत मूल्य पर सौदा करने का इरादा रखता है, लेकिन दोनों पक्षों को डेलावेयर की अदालत में 17 अक्टूबर को एक दूसरे का सामना करना है.

किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से मुकदमे को रोकने के लिए पहल नहीं की है. हालांकि, मस्क के वकीलों ने कहा है कि मुकदमे को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. (इनपुट : भाषा)

Next Article

Exit mobile version