25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंटेसी क्रिकेट के लिए क्रेजी है इंडियन यूथ, 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का फेवरेट है ये मोबाइल गेमिंग

MPL fantasy cricket kya hai, How to play and win prizes, IPL 2021: भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर स्मार्टफोन यूजर्स ई-स्पोर्ट गेम्स खेलना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में गेमिंग ऐप्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसी वजह से गेमिंग ऐप मोबाइल प्रीमियर लीग यानी MPL Fantasy Cricket App (एमपीएल) के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में Android और iOS प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरी में मोबाइल प्रीमियर लीग MPL पर 50 से ज्यादा गेम्स मौजूद हैं. इनमें क्रिकेट चैंपियनशिप, फैंटेसी क्रिकेट, कैरम, पूल और अन्य गेम्स शामिल हैं.

भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खासकर स्मार्टफोन यूजर्स ई-स्पोर्ट गेम्स खेलना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में गेमिंग ऐप्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसी वजह से गेमिंग ऐप मोबाइल प्रीमियर लीग यानी MPL Fantasy Cricket App (एमपीएल) के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में Android और iOS प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरी में मोबाइल प्रीमियर लीग MPL पर 60 से ज्यादा गेम्स मौजूद हैं. इनमें क्रिकेट चैंपियनशिप, फैंटेसी क्रिकेट, कैरम, पूल और अन्य गेम्स शामिल हैं.

कोरोना लॉकडाउन में बढ़ा ई-स्पोर्ट्स का क्रेज

2020 में महामारी से प्रेरित लॉकडाउन ने भारत और दुनिया में पहले से ही तेजी से बढ़ते हुए ई-स्पोर्ट्स के लिए एक अवसर दिया है. एशिया का सबसे बड़ा eSports और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) के भारत में 60 मिलियन से अधिक और इंडोनेशिया में 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. यह ऐप इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध गेम्स के मुफ्त वर्जन यूजर्स को उपलब्ध कराता है. इसमें यूजर्स फ्री गेम्स खेलने के साथ आकर्षक प्राइज जीत सकते हैं.

IPL के दौरान बढ़ी पॉपुलैरिटी

2020 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान इस गेमिंग ऐप MPL की पॉपुलैरिटी बढ़ गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के दौरान एमपीएल के रोजाना के इंस्टॉल्स 100 प्रतिशत तक बढ़ गए. मोबाइल फोन पर फैंटेसी क्रिकेट खेलने वालों की संख्या आईपीएल के दौरान 7 गुना बढ़ गई. इस दौरान एमपीएल के तीन क्रिकेट गेम्स- वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप, प्रो क्रिकेट और क्रिकेट क्लैश ज्यादा खेला गया. MPL के यूजर्स देश के विभिन्न राज्यों के शहरों से हैं.

क्या होता है फैंटेसी स्पोर्ट्स?

फैंटेसी स्पोर्ट्स में यूजर्स मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपनी वर्चुअल टीम बनाते हैं और पॉइंट्स कमाते हैं. पॉइंट्स के हिसाब से यूजर्स की कमाई भी होती है. कई ऐप्स मुफ्त में खेलने का मौका देते हैं और कई ऐप्स इसके लिए पैसे लेते हैं. आज भारत में 140 से ज्यादा फैंटेसी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. 2016 के बाद फैंटेसी स्पोर्ट्स सेगमेंट ने सफलता की नये कीर्तिमान गढ़े हैं, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.

MPL Fantasy Cricket कैसे खेलें?

MPL पर फैंटेसी क्रिकेट खेलने के तीन स्टेप हैं. पहला स्टेप- MPL ऐप पर फैंटेसी क्रिकेट सेक्शन में किसी भी अगले मैच को चुनें. दूसरा स्टेप- पहले उपलब्ध 100 क्रेडिट का उपयोग करके अपने खिलाड़ियों को चुनें. तीसरा स्टेप- गेम खेलने के लिए कैश या प्रैक्टिस मैच चुनें. एमपीएल गेम में जीते गए पैसों को अपने अकाउंट में पहुंचाना भी आसान है. इसके लिए आप Paytm App, UPI और बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं.

गेम खेलने के लिए साइन-अप करना आसान

MPL पर अपनी टीम को एंट्री कराने और खेलने के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 में किसी को चुन सकते हैं. इसके अलावा एमपीएल घरेलू मैच खेलने का भी मौका देता है. गेम खेलने के लिए साइन-अप करना बड़ा आसान है. एमपीएल अकाउंट बनाने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करना है. फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आयेगा. एमपीएल पैसे से और फ्री में भी खेलने का मौका देता है. आपकी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है, इस पर नजर रखें. अपनी स्थिति देखने के लिए मैच के बाद लीडरबोर्ड देख लें.

3 साल में 4400% बढ़े यूजर्स

  • फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) और KPMG की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में फैंटेसी स्पोर्ट्स के महज 20 लाख यूजर्स थे. 3 साल में 4400% की अभूतपूर्व बढ़ोतरी के साथ 2019 तक यूजर्स का आंकड़ा 9 करोड़ पार कर गया.

  • 2016 में इसे खेलने वालों ने 350 करोड़ रुपये कमाए थे. 2019-20 में यूजर्स की कमाई का आंकड़ा 40 गुना बढ़कर 14 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

  • 2016 में फैंटेसी स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स की संख्या सिर्फ 10 थी, जो 2019 तक 14 गुना बढ़कर 140 से ज्यादा हो गई.

  • फैंटेसी स्पोर्ट्स का मार्केट सालाना 32% के कंपाउंड रेट से बढ़ने का अनुमान है. 2024 तक इसका बाजार 27 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

फैंटेसी स्पोर्ट्स में 77% क्रिकेट के दीवाने

  • ICC की एक स्टडी के मुताबिक, दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फैन हैं. इनमें से 90% तो सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में ही मौजूद हैं. ऐसे में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट का वर्चस्व कोई हैरानी की बात नहीं है. सस्ता डाटा, स्मार्टफोन और क्रिकेट की दीवानगी ज्यादा से ज्यादा लोगों को फैंटेसी प्लेटफॉर्म तक खींच लाती है.

  • KPMG-FIFS ने इस साल की शुरुआत में एक सर्वे कराया था. उसमें 77 प्रतिशत लोगों ने माना कि वो क्रिकेट के लिए फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर आये थे. फुटबॉल 47% और कबड्डी 9% लोगों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें