Loading election data...

Google New Feature: गूगल सर्च में अब मिलेगा पर्सपेक्टिव्स फिल्टर, जानें क्या और आपके किस काम का है यह

What Is Google Search Perspectives Filter ? गूगल ने अब सर्च में भी एआई सपोर्ट देना शुरू किया है और पर्सपेक्टिव्स (Perspectives) नाम से एक नया फिल्टर जोड़ा है. गूगल ने नया फिल्टर रोलआउट कर दिया है.

By Rajeev Kumar | June 26, 2023 5:39 PM

Google Search Perspective Filter : गूगल अपने सभी सर्विसेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई (AI) का सपोर्ट दे रहा है. कंपनी ने अपने कई ऐप्स को एआई के सपोर्ट से लैस कर चुकी है. कंपनी ने अब गूगल सर्च में भी एआई सपोर्ट देना शुरू किया है और पर्सपेक्टिव्स (Perspectives) नाम से एक नया फिल्टर जोड़ा है. इसका मतलब यह है कि अब अगर आप गूगल पर कोई भी ऐसी चीज सर्च करेंगे, जिसमें लोगों की राय की जरूरत पड़ेगी, तो आपको पर्सपेक्टिव्स नाम से एक फिल्टर टॉप में दिखेगा, जैसा फिलहाल इमेज (Image), वीडियो (Video), न्यूज (News) आदि के नाम से आता है. गूगल ने नया फिल्टर रोलआउट कर दिया है.

Google Perspectives Filter क्या है? इसका फायदा क्या है?

  • गूगल सर्च का पर्सपेक्टिव्स फिल्टर फीचर आपको किसी सर्च पर दूसरे लोगों की राय या नजरिये से वाकिफ कराता है.

  • गूगल पर जब भी आप कुछ भी ऐसा सर्च करेंगे, जिसमें दूसरे लोगों की राय या नजरिया देखा या सुना जा सकता है, तो गूगल आपको पर्सपेक्टिव्स फिल्टर टॉप पर दिखाएगा.

  • पर्सपेक्टिव्स फिल्टर पर क्लिक कर आप लोगों की राय जान पाएंगे और उनके एक्सपीरिएंस के हिसाब से सही फैसला ले पाएंगे.

  • पर्सपेक्टिव्स फिल्टर के अंदर आपको वीडियो, ब्लॉग, Q&A सहित कई तरह की चीजें मिलेंगी, जिससे आप सही जानकारी पा सकते हैं.

  • मान लीजिए कि आप किसी नयी फिल्म के बारे में गूगल सर्च कर रहे हैं कि यह देखनी चाहिए या नहीं. इसके जवाब में गूगल पर्सपेक्टिव्स फिल्टर में आपको दूसरे लोगों की राय, आईडिया दिखाएगा. इससे आपको फैसला लेने में मदद मिलेगी.

Also Read: Google Pay ने यूजर्स के लिए पेश की खास सुविधा, अब बिना डेबिट कार्ड के भी कर सकेंगे UPI Payment

Next Article

Exit mobile version