Jio Airtel 5G Launch : कुछ ही महीनों पहले भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई थी. इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली रिलायंस जियो ने लगायी थी और सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम भी खरीदे. जब से स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है तभी से आम जनता और टेलीकॉम इंडस्ट्री इस सर्विस का बेसब्री से इंतजार कर रही है. अब ये देखने वाली बात होगी कि टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस को देश में किस तरह से पेश करती है. बता दें भारत में सबसे पहले 5G सर्विस Jio और Airtel मुहैय्या कराने वाले हैं.
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियां जल्द ही अपनी 5G सर्विसेज की शुरुआत करेंगी. लेकिन, क्या यह सर्विस पूरे भारत में एक साथ मुहैया कराई जाएगी? जी नहीं, ऐसा नहीं होगा. देश में सबसे पहली 5G सर्विस चुनिंदा शहरों में ही पेश की जाएंगी. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां सबसे पहले मेट्रो शहरों में होनी सर्विस को लॉन्च करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी. बता दें 5G सर्विस को पूरे भारत में फैलने में दो साल तक का समय लग जाएगा. Jio और Airtel दोनों के पास ही जरुरी स्पेक्ट्रम है और दोनों ही कंपनियां देश में 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
दुसरे टेलीकॉम कंपनियों से अगर तुलना करें तो Reliance Jio इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम मौजूद है. यह बैंड किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के पास मौजूद नहीं है. बता दें यह 700MHz बैंड Jio के लिए बेहद कारगर साबित होगा क्योंकि यह जियो को ग्राहकों को बेहतर इनडोर कवरेज देने में सक्षम बनाएगा. इस बारे में बताते हुए Airtel ने कहा कि 5G NSA (नॉन स्टैंडअलोन) नेटवर्क के साथ जाने के बावजूद, यह अभी भी अपने यूजर्स को 5G का अच्छा कवरेज और नेटवर्क अनुभव देने में सक्षम होगा.
Jio की 5G NSA भले ही भारत में लॉन्च होने वाली है लेकिन, अब यह देखने वाली बात होगी कि यह सभी स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करती है यह नहीं. बता दें हर 5G स्मार्टफोन 5G NSA को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है. Reliance Jio और Airtel दोनों के पास पूरे भारत में 5G नेटवर्क सेवाओं के साथ तेजी से बढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा है और इन दोनों ही कंपनियों के साथ मुकाबला शायद ही कोई अन्य निजी कंपनी कर सके.
आने वाले कुछ दिनों के अंदर Airtel देश में अपनी 5G सर्विस पेश कर देगा. इस बारे में बताते हुए Airtel ने कहा कि- यूजर्स को 5G सर्विस का फायदा उठाने के लिए अपने 4G सिम को बदलने की जरुरत नहीं होगा. यूजर्स अपने पुराने सिम में ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. एयरटेल यूजर्स को सिर्फ अपने स्मार्टफोन में 5G सेटिंग को चालु करना होगा और 5G पैक से रिचार्ज करवाना होगा. ठीक इसके विपरीत, Jio यूजर्स को 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए अपने सिम को बदलने की जरुरत पड़ सकती है. अगर सिम बदलना भी पड़ा तो ग्राहकों के लिए ये एक चिंता का विषय नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो कंपनी खुद यूजर्स को मुफ्त में सिम मुहैया कराएगी.
Airtel और Jio 5G की कीमतों का इंतजार पूरे देश को है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों ही कंपनियां अपनी सर्विसेज के लिए ग्राहकों से कितने पैसे चार्ज करती है और किस तरह से अपने रिचार्ज प्लान को बंडल करके ग्राहकों के सामने पेश करती है. 4G सर्विस से अगर तुलना की जाए तो 5G की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर होगी. लेकिन, इतनी भी महंगी नहीं होगी कि इसका असर यूजर्स के जेब पर पड़े. फिलहाल किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि 5G सर्विस की शुरूआती कीमत क्या होगी और इसके लिए यूजर्स को कम से कम कितने पैसे खर्च करने होंगे.