WhatsApp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका

what is whatsapp chat lock feature ? how can I lock chats on whatsapp ? व्हाट्सऐप ने नया चैट लॉक फीचर लॉन्च कर कहा है कि यह फीचर यूजर्स के सबसे इंटिमेट चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.

By Rajeev Kumar | May 28, 2023 2:35 PM
undefined
Whatsapp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका 6

दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये-नये फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अभी हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है.

Whatsapp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका 7

व्हाट्सऐप ने नया चैट लॉक फीचर लॉन्च कर कहा है कि यह फीचर यूजर्स के सबसे इंटिमेट चैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगा.

Whatsapp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका 8

व्हाट्सऐप ने कहा, किसी चैट को लॉक करने के बाद वह चैट इनबॉक्स से हटकर एक अलग फोल्डर में चला जाएगा, जिसे डिवाइस के पासवर्ड या बायोमीट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिये ऐक्सेस किया जा सकता है.

Whatsapp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका 9

व्हाट्सऐप में यूजर्स वन-टू-वन या ग्रुप में नाम पर टैप करके चैट लॉक का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिससे चैट्स लॉक हो जाएंगी.

Whatsapp पर अपनी चैट कैसे कर सकते हैं लॉक? यहां जानें आसान तरीका 10

लॉक चैट्स को देखने के लिए यूजर्स को इनबॉक्स में स्क्रॉल डाउन कर लॉक्ड चैट पर टैप कर अपना फोन पासवर्ड या बायोमीट्रिक डालना होगा. व्हाट्सऐप ने कहा है कि लॉक चैट का मैसेज प्रिव्यू भी नहीं दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version