WhatsApp Alert : बस एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! व्हाट्सएप पर भूल कर भी नहीं करें ये काम
WhatsApp Alert : स्कैम की बात करें तो इसमें यूजर्स को महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है जिससे वे झांसे में आ जाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो, ठग यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजने का काम करता है.
एक नया व्हाट्सएप स्कैम इन दिनों देखने को मिल रहा है. इसका नाम Rediroff.com है. यह स्कैम पिछले कुछ दिनों से इस पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर घूमता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ठग इस स्कैम के माध्यम से यूजर्स के बैंक और कार्ड डिटेल्स जैसी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुराने में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यह ना केवल आपके एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन पर अटैक कर सकता है, बल्कि आपको विंडोज पीसी में भी घुसने में सक्षम है.
आप भी जानें आखिर क्या है WhatsApp scam?
इस बात की जानकारी तो नहीं कि स्कैम की शुरुआत कब हुई लेकिन सीएनबीसी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है जिसे अनुसार, इसने बड़ी संख्या में व्हाट्सएप यूजर्स पर अपना प्रभाव छोडा है. स्कैम की बात करें तो इसमें यूजर्स को महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है जिससे वे झांसे में आ जाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो, ठग यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजने का काम करता है. लिंक पर क्लिक करने से एक वेबसाइट ओपन होती है, जिसमें लिखा होता है कि सर्वे भरने से आप उपहार जीतकर अमीर बन सकते हैं.
Also Read: 6GB RAM और 6000mAh बैटरी वाला Xiaomi का स्मार्टफोन मिल रहा इतना सस्ता
सर्वे के बाद क्या होता है जानें
यदि आप सर्वे के सवालों के जवाब दे देते हैं तो उसके बाद आपको एक वेबसाइट पर भेज दिया जाता है. यहां आपसे नाम, उम्र, पता, बैंक अकाउंट और अन्य व्यक्तिगत डेटा समेत अपनी कुछ जानकारी जैसे भरने को कहा जाता है. एक बार जब आप पूरी जानकारी भर देते हैं तो आपका डेटा जालसाजों तक पहुंच जाता है. इसके बाद आप कुछ भी करने में सक्षम नहीं रह जाते हैं. स्कैमर्स इस डेटा का इस्तेमाल लेनदेन या अन्य अवैध गतिविधियों के लिए करने का काम करते हैं. ठग आपके डिवाइस में अनचाहे एप्लिकेशन भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
इस बात को गांठ बांध लें
यदि आपको भी Rediroff.ru से जुड़ा कोई लिंक व्हाट्सएप पर नजर आता है, तो तुरंत इसे स्पैम के रूप में रिपोर्ट कर दें. साथ ही डिलीट भी कर दें. यदि गलती से आप उस पर क्लिक कर देते हैं, तो आपको अपने डिवाइसेस को किसी भी मैलवेयर या वायरस के लिए स्कैन करने की जरूरत है.
Posted By : Amitabh Kumar